यूट्यूब विडियो कैसे अपलोड करें ?

Tips & Tricks YouTube

यूट्यूब पर विडियो Upload/Post कैसे करें विस्तार से जाने (How to post a video on youtube) ।

  • यूट्यूब पर विडियो अपलोड करने का सही तरीका क्या है ?
  • क्या – क्या नियम है जो Follow करना जरूरी है ?
  • कितनी देर/समय(Time) लगता है एक अपलोडिंग मे ?
  • यूट्यूब App  से अपलोड करें या Chrome Browser से या फिर अन्य किसी Browser से ?
  • कम्प्युटर की जरूरत पड़ेगी की नहीं पड़ेगी । मोबाइल से ही हो जाएगा या नहीं , और भी छोटी – बड़ी जानकारियाँ हैं जो हम एक – एक करके समझते हैं, और वो भी अच्छे से स्टेप बाई स्टेप । यूट्यूब पर विडियो अपलोडिंग के लिए (youtube upload) ॥

तो चलिये दोस्तों अब हम शुरू करते हैं । youtube upload

तो सबसे पहला काम है हमारा सही तरीका जानने का, की विडियो uploading के लिए यूट्यूब app बेस्ट है या Chrome Browser है।

तो आप ये जान लीजिये की दोनों ही बेस्ट हैं। पर Chrome Browser ज्यादा बेस्ट है हम भी Chrome से ही Video Upload करते हैं । और बाकी के जो बड़े – बड़े Youtuber हैं, वो सब भी क्रोम ब्राउज़र का ही इस्तेमाल करते हैं ।

विडियो अपलोड करने का नियम (youtube video upload online) :-

तो इसमे कुछ नियम हैं जो आपको जरूर ध्यान चाहिये ।

जैसे की मान लीजिये अगर आप youtube video upload कर रहें हैं, तो आपसे पूछा जाता है की ये विडियो 18+ के लिए है या नहीं, क्यूंकी अगर आप YES करेंगे तो आपका कमेंट बॉक्स Open होगा जिसमे लोग कमेंट करतें हैं। और अगर NO करेंगे तो कमेंट बॉक्स Open नहीं होगा ।

ये भी पढ़ें :- यूट्यूब से पैसे कैसे कमाये ?

तो अगर आप अपना “Comment Box” Open रखना चाहते हैं, तो पहले आप देख लें की आपने किस तरह का विडियो बनाया है। और किस तरह की Categorey को choose किया है । यानि की आपका विडियो 18+ से कम लोग देख सकते हैं या उससे ज्यादा ।

और अब हमारा अगला नियम है जिससे की आपके Youtube Channel का SEO भी हो जाएगा ।

जैसे की Title , Description लिखना या Thumbnail लगाना या फिर Keyword डालना अर्थात् Tag डालना । ये सब जरूर करिएगा ।

ये भी पढ़ें :- यूट्यूब चैनल कैसे बनाए ?

अब रही बात की कितना समय लगता है video uploading मे , तो ये आपके विडियो पर निर्भर करता है की विडियो की कैसी Quality है , और कितने mb की है तथा कितने घंटे या मिनट की है या फिर आपका इंटरनेट स्पीड कितना है ।

अब अगर कम्प्युटर की जरूरत को देखा जाए की विडियो uploding के लिए कम्प्युटर ही रहेगा तभी होगा । तो ऐसा कुछ नहीं है । आप मोबाइल से भी आराम से कर सकते हो ॥

ये भी पढ़ें :- ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं ?

तो चलिये अब हम सीख लेते हैं विडियो अपलोड करना (upload youtube video)॥

  1. सबसे पहले आपको एक Gmail अकाउंट की जरूरत पड़ेगी उसको आप लॉग इन कर लीजिये ।
  2. अब आपको Chrome Browser मे जाना है, और youtube.in लिख कर सर्च करना है ।
  3. अगर आप कम्प्युटर/लैपटाप से upload कर रहें है तो कोई बात नहीं ,, लेकिन अगर मोबाइल से कर रहें हैं तो chrome browser मे आपको एक काम करना पड़ेगा ।

ये भी पढ़ें :- यूट्यूब स्ट्राइक या कॉपीराइट क्लैम क्या होता है ?

how to upload video on youtube from mobile

  1. जब आप अपने chrome browser को Open करेंगे तब ।
  2. आपको ऊपर दायें कोने मे तीन डॉट दिख रहे होंगे उस पर क्लिक करिए ।
  3. अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आए होंगे तो आप उसमे देखिये desktop site लिखा होगा, और उसके सामने एक छोटा सा बॉक्स होगा, तो उस पर आपको क्लिक करना है । अब आप देखेंगे की आपके फोन मे बिलकुल डेस्कटॉप जैसा दिख रहा होगा ।
  4. अब ऊपर दायें कोने मे देखेंगे तो वहाँ पर आपने जिस gmail को login किया है वो दिख रहा होगा । वहाँ पर आपने जिस नाम से चैनल बनाया है, उसका पहला अक्षर दिख रहा होगा या फिर आपने जो Profile Picture लगाया है वो दिख रहा होगा ॥
  5. अब आपको उस प्रोफ़ाइल पर क्लिक करना है, तो आप देखेंगे की एक Popup ओपेन होगा जिसमे बहुत सारे ऑप्शन दिख रहे होंगे। तो उसमे से आपको “Your Channel” लिखा हुआ दिख रहा होगा उस पर क्लिक करना है ।
  6. अब आप देखेंगे की आपके फोन मे कोई तीर (arrow) दिख रहा है ,यानि की अपलोड करने का प्रतीक (Symbol) ।
  7. अगर आपको upload का Symbol नहीं दिख रहा है तो,, आप ऊपर कोने मे देखेंगे की एक कैमेरा (Camera) का प्रतीक (Symbol) दिख रहा होगा उस पर क्लिक कर दीजिये। और उसके बाद आपके मोबाइल मे या कम्प्युटर मे एकदम बीच मे ही upload  का symbol दिख रहा होगा आपको उस पर क्लिक करना है ।
  8. अब पुछेगा select file तो उस पर क्लिक कर दीजिएगा और जो भी अपलोड करना है उसको select कर लिजिएगा ।
  9. अब select करने के बाद आपको Open का बटन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना होगा ।
  10. जैसे ही आप open कर देते हैं आपका विडियो upload होना शुरू हो जाएगा ।
  11. video uploading के समय आपको (4)  काम और करने होंगे जैसा की मैंने पहले बताया था । (a) Title (b) Description (c) Thumbnail (d) Tag
  12. तो अब आप देखेंगे की विडियो अपलोड होने के बाद ( Publish ) लिखा होगा बस उसको क्लिक कर दीजिये ॥

ये भी पढ़ें :- यूट्यूब आइडिया/नीच कैसे खोजे ?

तो दोस्तो अब आपका youtube video uploading का सभी काम खत्म हो गया ॥

उम्मीद करते हैं की आपको हमारी जानकारी  जरूर समझ मे आई होगी । और भी अगर आप कुछ जानना चाहते है तो हमे कमेंट मे लिख कर भेजिये।

इन्हें भी पढ़ें :-

  1. यूट्यूब गिवअवे क्या है ?
  2. यूट्यूब प्राइवेसी पॉलिसी क्या है ?
  3. सोशल ब्लेड से यूट्यूबरों की कमाई कैसे जाने ?
  4. व्हाट्सऐप स्टेटस डाउनलोड करे बिना किसी ऐप के
  5. अफ़िलिएट मार्केटिंग क्या है ?
  6. ब्लॉग क्या है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *