Business loan

बिज़नस करने के लिए लोन कैसे ले? पूरी जानकारी ।

Tips & Tricks

बिज़नस करने के लिए लोन कैसे लिया जाता है पूरी प्रक्रिया को समझें (Instant business loan)

वैसे तो लोन बहुत से तरह – तरह के होते हैं लेकिन आपको बता दें की लोन लेने के लिए आपको ये बताना बहुत जरूरी होता है की आप किस लिए लोन ले रहें हैं । तभी आपको लोन मिलता है ।

क्यूंकी हर तरह के लोन का नियम अलग होता है। जैसे की होम लोन और एजुकेशन लोन इत्यादि तरह के होते हैं । तो आज हम बिज़नस लोन के बारे मे जानने वाले हैं । तो कृपया पूरा पढ़ें ।

बिज़नस लोन क्या है ? इसको समझें । ( About business loan in hindi )

कोई भी नया बिज़नस करने के लिए या फिर अपने पुराने बिज़नस को और ज्यादा बड़ा करने के लिए पैसे चाहिए होते हैं । जो की सबके पास नहीं होता है तो वो लोन लेता है । अब वो जहां से लोन लेता है वहाँ पर जाकर उसे कहना ये होता है की हमे लोन चाहिए तो वो लोग पुछते हैं की किस लिए चाहिए । तब आपको बताना होता है की बिज़नस लोन चाहिए । और उसे ही हम बिज़नस लोन कहते हैं ।

बिज़नस के लिए आपको दो तरह से लोन मिलता है । पहला है MSME और दूसरा तो आपको पता ही होगा की बैंक देता है ।

लेकिन इसके अलावा भी और भी बहुत सी कम्पनीयां और योजना हैं लोन देने के लिए जिसमे से एक है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

बिज़नस लोन लेने के लिए आपको क्या करना चाहिए ?

तो बैंक और एम०एस०एम०ई० या फिर किसी योजना तथा कम्पनी का अपना – अपना भिन्न-भिन्न तरीका है लोन देने का ।

लेकिन जो सामान्य तरीका है इनमे उसको जान लेते हैं। जैसे की दस्तावेज़ और योग्यता जैसी चीजों को ।

बिज़नस लोन के लिए किस चीज की आवश्यकता होती है ?

  • सबसे पहला काम तो जिसको लोन चाहिए वो भारत का नागरिक होना चाहिए ।
  • जिसको लोन चाहिए उसके पास प्रॉपर्टि और खुद का इनकम सोर्स होना चाहिए। जिससे की लोन देने वाले को लगे की ये लोन लेने वाले पैसा चुका सकते हैं ।
  • आपकी मासिक आय को भी पता किया जाएगा की आप कितना कमाते हैं ।
  • आपके बिज़नस प्लान को लोन देने वाले को समझाना होता है , क्यूकी उसी हिसाब से आपको लोन मिलता है । अगर लोन देने वाले को उसमे कुछ सही लगा तो देगा नहीं तो नहीं ।
  • आपको छोटा बिज़नस करना है या बड़ा ये कन्फ़र्म कर लें , क्यूकी अगर आप छोटा बिज़नस प्लान लोन (Small business loans) देने वाले को बताकर ज्यादा पैसा का लोन मांगेंगे तो नहीं मिलेगा ।
  • आप लोन लेने के लिए सिर्फ एक जगह ना ट्राई करें बल्कि बहुत सी जगह पर जाकर पुछें उसके बाद ही लें ।
  • हर लोन देने वाले का अपना अलग-अलग मानदंड होता है उम्र को लेकर, की कितने उम्र से लेकर कितने उम्र तक के लोगो को लोन दिया जाए ।

अब हम दस्तवेज के बारे मे जान लेते हैं की कौन – कौन से दस्तावेज़ लगेंगे ।

बिज़नस लोन के लिए दस्तावेज़ ( Documents for business loan )

  1. पहचान प्रमाण :-  ड्राइविंग लाइसेंस / पैन कार्ड / आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / पासपोर्ट | इसमे से जो भी आपके पास हो।
  2. आपका पता :- आधार कार्ड / वोटर आईडी कार्ड / पैन कार्ड / पासपोर्ट / पासबूक / ड्राइविंग लाइसेंस| इनमे से जो भी हो ।
  3. स्वामित्व प्रमाण :- इलेक्ट्रिसिटी बिल / समझौता कॉपी / शेयर प्रमाण पत्र के साथ रखरखाव बिल / नगरपालिका कर बिल | इत्यादि मे से कोई भी ।
  4. व्यापार निरंतरता प्रमाण :- टैक्स पंजीकरण -VAT / GST पंजीकरण / दुकान और स्थापना प्रमाण पत्र / सर्विस टैक्स |
  5. फ़र्म कॉस्टीट्यूशन :- जी०एस०टी० पंजीकरण प्रमाणपत्र / पार्टनरशिप डीड आदि ।

बिज़नस लोन मे कितना ब्याज देना होता है ? (Business loan interest rates)

सभी बैंक , कम्पनी , योजना या एम०एस०एम०ई० का अलग – अलग नियम होता है ब्याज लेने का। तो आपको जिसका भी जानना है आप हमे कमेंट मे पूछ सकते हैं । उम्मीद करते है आपके सभी सवालों के जवाब मिल गए होंगे , जो नहीं मिला है वो आप हमे कमेंट बॉक्स मे पुछे हम रिप्लाइ जरूर करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *