घर/बिल्डिंग या किसी प्रॉपर्टी का इन्शुरेंस कराना है सबसे आसान। ( Building insurance या Property insurance)
बहुत जरूरी होता है इन्शुरेंस कराना चाहे वो प्रॉपर्टी हो , वाहन हो या फिर हेल्थ का हो । क्यूंकी यही एक ऐसा चीज है जो हमे हमारी मजबूरी के समय पैसे की मदद करता है और कोई नहीं । यहाँ तक आपके जो बहुत करीबी होते हैं वो भी नहीं । बस कुछ-कुछ के करीबी ही मदद करते हैं , ज़्यादातर के नहीं ।
तो आज हम Home insurance के बारे मे बहुत ही अच्छे से जानने वाले हैं। जैसे की ये होता क्या है और ये इन्शुरेंस कराते कैसे हैं आदि के बारे मे जानने वाले हैं । तो कृपया पूरा पढ़ें ।
घर या प्रॉपर्टी इन्शुरेंस क्या है ?
इसमे आपके घर का बीमा होता है। जिससे की आपके घर को किसी आपदा से क्षति होती है तो उस आपदा से जितनी भी आपके घर का नुक्सान हुआ है उसका भरपाई वो करता है जिससे आपने अपने घर का बीमा करवाया था । तो अब आपको इसके बारे मे ये समझ मे आ गया होगा की ये होता है क्या है ?
तो अब हम और भी महत्वपूर्ण जानकारियाँ इसके बारे मे जान लेते हैं । जैसे वो कौन – कौन सी आपदा है जिसकी भरपाई की जाती है और इस बीमा को करवाने के लिए हमे क्या – क्या करना होता है इत्यादि ।
नोट :- अगर आपका घर धीरे-धीरे किसी तरह से नुक्सान होता है तो कोई भी Insurance company आपको उसका भरपाई नहीं करेगी । सिर्फ और सिर्फ अचानक किसी घटना की वजह से कुछ होता है तभी भरपाई की जाएगी ।
उदाहरण :- मान लीजिये अगर किसी वजह से आपके घर के दीवार या छत पर पानी लग रहा है, रोज-रोज और एक दिन इसी वजह से आपका घर गिर जाता है तो ऐसे मे कोई भी बीमा कम्पनी भरपाई नहीं करती।
ये उदाहरण हमने आपको समझाने के लिए बताया है, जिससे की आप समझ जाएँ की रोज-रोज होने वाले दिक्कत से एक दिन बड़ी दिक्कत आती है आपके घर/मकान पर तो उसके लिए बीमा कम्पनी के कोई नियम नहीं हैं। ये Insurance company policy है ।
किस – किस चीज का भरपाई किया जाता है ?
सभी कम्पनीयों का अलग-अलग पॉलिसी होता है । और उसी के हिसाब से वो हुए नुक्सान को कवर भी करते हैं ।
जैसे :-
- आँधी/तूफान/भूकंप आना
- बिजली गिरना
- चोरी होना
- आग लगना
- आतंकवादी हमला
- बाढ़ आना
- ज्यादा बारिश होने से ।
इत्यादि जैसी आपदाओं को Insurance companies कवर करती हैं । तो बेहतर यही होगी की इन्शुरेंस कराने से पहले जितनी कम्पनी हो सके उतने मे जाकर के अच्छे से उनके पॉलिसी के बारे मे जान लें ।
दो प्रकार का बीमा होता है।
पहला है “जीवन बीमा” और दूसरा है “साधारण बीमा” ।
जीवन बीमा :- इस बीमा मे व्यक्ति के जीवन की बीमा होती है अर्थात जिस इंसान का जीवन बीमा हुआ रहेगा उसके मरने के बाद उसके घर वालों को पैसे मिलते हैं ।
साधारण बीमा :- इस बीमा मे घर का , वाहन का , पशु का , फसल का , स्वास्थ्य का , यात्रा आदि सभी का बीमा किया जाता है ।
इसके अलावा और भी तरह के बीमा होते हैं । लेकिन ज्यादातर यही होते हैं इसीलिए हमने आपको बताया है ।
घर के बीमा के लिए दस्तावेज़ (Documents for home insurance)
- KYC के लिए :-
आधार कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेन्स/ इलेक्ट्रिसिटी बिल/पेन कार्ड आदि मे सो जो हो ।
- आपकी इनकम प्रूफ जो भी हो ।
- फोटो
- आपके संपत्ति के दस्तावेज़ इत्यादि तरह के दस्तावेज़ लगते हैं ।
घर का बीमा कैसे कराएं ? (How to insure home in hindi)
इस बीमा को आप किसी अच्छे कम्पनी से ही करवाएँ उस कम्पनी से जिस कम्पनी की पॉलिसी आपको पसंद आए । और वो कम्पनी विश्वसनीय के साथ-साथ पुरानी भी हो तो और भी बेहतर रहेगा ।
वैसे कुछ कम्पनी के नाम इस प्रकार हैं जो Home insurance provide करती हैं। जैसे –
- Bajaj Allianj
- HDFC ERGO
- Bharti AXA
- ICICI Lamboard
- SBI
- Chola Ms
- Future Generali
- IFFCO Tokio
- Oriental
- Reliance
- Royal sundram
आदि कम्पनीयां हैं। उम्मीद है आपको होम इन्शुरेंस से जुड़ी सभी प्रश्न के जवाब मिल गए होंगे इसके बाद भी अगर आपको कुछ पुछना हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं ।