Health insurance

अपना या फ़ैमिली का हेल्थ/मेडिकल इन्शुरेंस कैसे कराएं ?

Tips & Tricks

जानिए हैल्थ इन्शुरेंस से संबन्धित सम्पूर्ण जानकारी विस्तार से ।

आज आपको पता चलेगा हेल्थ/मेडिकल इन्शुरेंस के बारे मे सब कुछ जैसे की ये होता क्या है, कैसे कराया जाता है, कौन करता है? इत्यादि सब जानेंगे । हेल्थ इन्शुरेंस को हिन्दी मे “स्वास्थ्य बीमा” कहते हैं । तो अगर आप अच्छे से समझना चाहते हैं तो कृपया पूरा पढ़ें ।

स्वास्थ्य बीमा क्या है ? (What is health insurance in hindi)

हम सबको पता है की कोई भी बीमारी किसी को बता करके नहीं आती है । तो जब बीमारी आती है तब जरूरी नहीं होता है की हर किसी के पास पैसे (Money) हो । तो ऐसे मे काम आता है Medical insurance जिसे हम Health insurance भी कहते हैं ।

तो अगर हम आसान भाषा मे समझें तो इस तरह से समझिए –

मान लीजिये आपने हेल्थ इन्शुरेंस कराया है और आप बीमार पड़ गए और किसी अस्पताल मे भर्ती भी हो गए । लेकिन आपके पास पैसे नही हैं इलाज के लिए, तो ऐसे मे आपने जिससे भी स्वास्थ्य बीमा करवाया है वो आपके इलाज का खर्च उठाएगा ।

अब आपको स्वास्थ्य बीमा क्या है ये समझ मे आ गया होगा ।

स्वास्थ्य बीमा कितने प्रकार के होते हैं ? ( Type of Health insurance )

वैसे तो सभी बैंक अथवा कम्पनी के अपने-अपने नियम – कानून होते हैं । जिससे की उनके पॉलिसी के प्रकार भी एक – दूसरे से अलग होते हैं । फिर भी अगर हमे इन सब मे एक समानता देखने को मिलता है । जिसमे दो प्रकार को दर्शाया गया है उसको जानते हैं ।

स्वास्थ्य बीमा किन्हीं दो प्रकार के होते हैं ।

  1. व्यक्तिगत स्वास्थ्य बीमा (Individual health insurance)

इसमे व्यक्ति सिर्फ अपना या किसी एक व्यक्ति का इन्शुरेंस करा सकता है । (सिर्फ और सिर्फ एक व्यक्ति का बीमा होता है।)

2. परिवार फ्लोटर योजना (Family floater plans)

इसमे व्यक्ति सिर्फ अपना ही नहीं बल्कि अपने साथ – साथ अपने परिवार के जीतने भी सदस्य का चाहे उन सभी लोगो का हेल्थ इन्शुरेंस करा सकता है । इसे हम Family health insurance भी कहते हैं ।

हेल्थ इन्शुरेंस के फायदे ( Health insurance benefits )

जिसका भी स्वस्थ्य बीमा किया हुआ है, उसे कोई भी स्वास्थ्य संबन्धित अगर कुछ होता है तो उसका पूरा खर्च वो बैंक या कंपनी जिससे आपने बीमा करवाया है वो देगी । अब चाहे आपका किसी भी वजह से दुर्घटना हुआ हो या फिर किसी वजह से आपको भी बीमारी हो ।

थोड़े बहुत ऐसे बीमारी हैं जिसमे बीमा कंपनी वाले कोई मदद नहीं करते । और ये बात आपको वो कंपनी वाले ही बताएँगे । क्यूंकी सबका अलग-अलग पॉलिसी होता है।

महत्वपूर्ण नोट :- आपको ये जानना बहुत ही जरूरी है की अगर आप किसी भी हॉस्पिटल मे अपना इलाज करवाएँगे तो आपको बीमा कंपनी पैसे नहीं देगी और न ही किसी इलाज का खर्च उठाएगी । क्यूंकी जब आप बीमा करवाने जाएंगे तो आपको बताया जाएगा की कौन – कौन से हॉस्पिटल मे आप अपना इलाज करवाएँगे तो बीमा कंपनी आपकी मदद करेगी ।

स्वास्थ्य बीमा के लिए दस्तावेज़ ( Document for health insurance )

  • आयु प्रमाण पत्र – आधार कार्ड / वोटिंग कार्ड / पैन कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेन्स / 10 या 12 कक्षा की मार्कशीट आदि मे से कुछ भी ।
  • पहचान पत्र –  आधार कार्ड / वोटिंग कार्ड / पैन कार्ड / राशन कार्ड / बिजली बिल / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेन्स आदि मे से कुछ भी ।
  • फोटो – पासपोर्ट साइज़ ।
  • कुछ कंपनियाँ आपसे आपका मेडिकल रिपोर्ट भी मांगती हैं ।

स्वास्थ्य बीमा कैसे कराएं ? (How to do health insurance)

इस बीमा को कराने के लिए आपको उस कंपनी मे जाकर खुद बात करनी होगी या फिर जिस भी कंपनी/बैंक मे बीमा करवाना चाहते हैं उसी कंपनी के किसी एजेंट से मिलना पड़ेगा ।

नोट :- बीमा कराने से पहले आप उस बैंक या कंपनी की पॉलिसी को अच्छे से जरूर देखें , पढ़ें , समझे और उनके बारे मे जानकारी लें । और जिस कंपनी या बैंक की पॉलिसी मे ज्यादा हॉस्पिटल शामिल हो उसी का इन्शुरेंस खरीदें ।

स्वास्थ्य बीमा क्लैम क्या है, कैसे करें ? ( Health insurance claim )

जब आप अपना हेल्थ इन्शुरेंस करा लेते हैं, और उसके बाद आपको कुछ हो जाता है तो, आपको उस कंपनी या बैंक को बताना होता है जिससे आपने अपना स्वास्थ्य बीमा करवाया है ।

तो आपकी स्वास्थ्य बीमा कंपनी तभी मदद करेगी जब आप क्लैम करेंगे । क्लैम करने के लिए भी कुछ दस्तावेज़ की जरूरत होती है ।

  • आपको उस कंपनी मे एक फॉर्म भरना होगा जिसमे आपने दावा किया हो और आपके हस्ताक्षर हो ।
  • डिस्चार्ज कार्ड
  • डॉक्टर के द्वारा दिये गए सभी कागजात।
  • एक्स-रे , ब्लड टेस्ट , यूरीन टेस्ट आदि जो भी कुछ हुआ है सबका रिपोर्ट ।

इत्यादि सभी कागजात होने चाहिए ।

कुछ कम्पनीयों और बाँकों के नाम जो हैल्थ इन्शुरेंस करवाती हैं ।

  1.  SBI General Insurance Company Limited
  2.  Bajaj Allianz General Insurance Company Limited
  3.  HDFC Ergo General Insurance Limited
  4.  Care Helath Insurance Company Limited
  5.  Star Helath & Allied Insurance Company Limited
  6.  National Insurance Company Limited
  7.  Max Bupa Health Insurance Company Limited
  8.  New India Insurance Company Limited
  9.  ManipalCigna Health Insurance Company Limited
  10.  Oriental Insurance Company Limited

उम्मीद है आपको हमारी जानकारी जरूर पसंद आई होगी तो कृपया शेयर जरूर करें, और अगर कुछ पुछना हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *