Vehicle insurance

किसी भी वाहन का इन्शुरेंस कैसे कराएं ?

Tips & Tricks

किसी भी वाहन का इन्शुरेंस कराएं बहुत ही आसानी से ।

वाहन का इन्शुरेंस कराना यानि की अपने किसी भी वाहन का बीमा करवाना है । लेकिन पता नहीं है अभी इसके बारे मे कुछ भी । तो आज हम आपको ऑनलाइन अपने वाहन का बीमा करना सिखाएँगे । लेकिन उससे पहले आपको कुछ बाते जान लेनी चाहिए इस वाहन बीमा के बारे मे ।

वाहन बीमा क्या है ? ( Vehicles insurance in hindi)

ये बहुत से लोगो को पहले से पता होगा और कुछ लोगो को नहीं । तो जिसको नहीं पता है वो संक्षिप्त मे समझ लें ।

अगर आपके वाहन का किसी कारणवश दुर्घटना हो जाता है । तो उसको फिर से बनवाने का आर्थिक खर्च बीमा कंपनी का होगा । आपको अपने पास से कोई भी  किसी तरह का पैसा नहीं लगाना होगा ।

लेकिन इस बीमा के कुछ प्रकार होते हैं । जो कुछ इस तरह से है।

वाहन बीमा के प्रकार (Type of vehicle insurance)

वैसे तो बहुत से प्रकार के वाहन का इन्शुरेंस होते हैं ।

  • जैसे :- कार इन्शुरेंस
  • दुपहिया वाहन इन्शुरेंस
  • कमर्शियल वाहन इन्शुरेंस
  • ट्रक इन्शुरेंस
  • ऑटो रिक्शा इन्शुरेंस
  • टैक्सी इन्शुरेंस आदि प्रकार के होते हैं ।

लेकिन इनमे से किसी का भी इन्शुरेंस कराने पर आपको दो प्रकार के ऑप्शन मिलते हैं , जिसे अब हम जानेंगे ।

  1. Third party insurance

इसमे होता ये है की अगर आप अपनी किसी भी वाहन/गाड़ी से किसी दूसरे को चोट पहुंचा देते हैं, यानि की आपकी वाहन से किसी दूसरे वाहन को या वाहन चालक को या फिर वाहन मे बैठे किसी भी व्यक्ति को कुछ हो जाता है तो आपकी इन्शुरेंस कम्पनी उस व्यक्ति की पूरी आर्थिक मदद करेगी ना की आपकी ।

आपको और आपके वाहन को कुछ भी हो इन्शुरेंस कम्पनी आपकी कोई मदद नहीं कर सकती ।

और यह इन्शुरेंस,, “मोटर अधिनियम” के द्वारा अनिवार्य है ।

  • Standard motor insurance

इसको “फुल पार्टी इन्शुरेंस” के नाम से भी जाना जाता है ।

ये वाला बीमा पहले वाले बीमा से बहुत अच्छा है । इसमे होता ये है की अगर किसी भी वजह से आपका दुर्घटना हो जाता है तो आपके वाहन और वाहन मे बैठे लोगो की तथा आपके साथ – साथ उसका भी पूरा आर्थिक खर्च जिसके साथ आपका दुर्घटना हुआ है, बीमा कंपनी की होती है ।

  • Cashless car insurance

इस इन्शुरेंस को Deprecation car insurance के नाम से भी जाना जाता है ।

यह बीमा Car insurance के लिए है । इसके लाभ कुछ इस प्रकार से हैं । जैसे की मान लीजिये आगर आपकी कार किसी भी दुर्घटना के वजह से खराब हो गयी । अर्थात किसी भी तरह की खराबी हुई हो तो आप उस बीमा कम्पनी के गैराज मे जाकर बिलकुल मुफ्त मे बनवा सकते हैं ।

अब हम जानेंगे की घर से ही ऑनलाइन अपने वाहन का बीमा कैसे करें ।

अपने वाहन का ऑनलाइन इन्शुरेंस कैसे करें ?

ध्यान से समझें :-

  • सबसे पहले आपको www.iffcotokio.co.in इस वैबसाइट पर जाना है ।
  • अब आपको Buy, Renew, Claim का ऑप्शन दिख रहा होगा । और साथ मे आपको कार और बाइक का भी ऑप्शन दिख रहा होगा । तो आप किसका बीमा करना चाहते हैं ये आपके ऊपर निर्भर करता है । जिसका भी करना है उस पर क्लिक करिए ।
  • अब आपसे वाहन का रजिस्ट्रेशन नo. और मोबाइल नंबर पूछा जाएगा तो उसको भर के Get Quote पर क्लिक कर दीजिये ।
  • अब आपके सामने कुछ details भरने को कहा जाएगा तो उसको भी भर दीजिये ।
  • अब आप देखेंगे की एक पॉपअप आ जाएगा जिसमे पॉलिसी डिटेल्स दिया होगा । उसमे बताया गया होगा की आपकी पॉलिसी की अंत्म तिथि कब है । यानि की पॉलिसी की तारिक कब खत्म हो रही है । और ये भी बताया गाया होगा की कब आपकी पॉलिसी की शुरूआत तिथि है । जिसको आप चाहे तो एडिट भी कर सकते हैं ।
  • अब आपको कुछ प्लान दिखेंगे , तो जो भी आपको पसंद आए उसको Choose करिए ।
  • अब आपके सामने कुछ भरने को आयेगा तो आप उसे भर दीजिये । और Continue to owner detail पर क्लिक कर दीजिये।
  • फिर से आपसे कुछ भरने को कहा जाएगा तो भर दीजिये । और Continue to your address detail पर क्लिक कर दीजिये ।
  • अब आपको अपना पता भरना है । और Continue for payment पर क्लिक कर देना है ।
  • अब आपको पेमेंट करने के कुछ ऑप्शन दिखेंगे यानि की आप किस-किस तरीके से पेमेंट कर सकते हैं, तो जो भी पेमेंट सुविधा आपके पास हो आप उससे पेमेंट कर सकते हैं । और अब आप नीचे देखेंगे तो Save paper, Save trees लिखा होगा जो की “check” किया होगा । अगर check का चिन्ह रहेगा तो आपको इन्शुरेंस का सिर्फ pdf ही मिलेगा आपके ईमेल के द्वारा । और अगर उसको “uncheck” कर देंगे यानि की बिना चिन्ह के तो आपको उसका हार्ड कॉपी भी मिलेगा ।
  • अब आपको Make Payment लिखा हुआ दिख रहा होगा तो आप उस पर क्लिक कर दीजिये ।
  • अब आपको ईमेल पर सब कुछ मिल गया होगा।

नोट :- हमने ऊपर जो वैबसाइट बताया है उस पर Renewing car insurance और Claim करने का ऑप्शन भी मिल जाता है ।

बहुत से लोग Cheapest auto insurance को भी सर्च करते हैं तो जो हमने तरीका बताया है इन्शुरेंस का उसमे ये भी बताया है की आपको कुछ plans दिखेंगे जिसमे कुछ कम भी होते हैं और ज्यादा भी तो आपकी मर्जी आप कौन सा इन्शुरेंस लेना चाहते हैं ।

उम्मीद है आपको सबकुछ अच्छे से समझ मे आया होगा , अगर कुछ पुछना हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *