एजुकेशन लोन लेने की पूरी प्रक्रिया को समझें । (Education loan process in hindi)
आज हम विद्यार्थी के लिए Education Loan लेने के बारे मे जानने वाले हैं की कैसे लिया जाता है (Instant loan for students)? कौन – कौन से दस्तावेज़ की जरूरत होती है ? Education Loan लेना सही है की नहीं अर्थात् इसके लाभ – हानी क्या है तथा कितना ब्याज देना पड़ेगा ? और हमे ये लोन कहाँ से मिलता है यानि की ये लोन हमे कौन देता है ? और भी ऐसी – ऐसी ही बहुत सी जानकारियाँ Education loan से संबन्धित आपको मिलेगी तो कृपया पूरा पढ़ें ।
तो सबसे पहले हम ये जान लेते हैं की ये Education Loan है क्या एवं किसको यह लोन मिलता है ।
एजुकेशन लोन क्या है ? (What is education loan in hindi)
हर एक देश का अपना – अपना नियम-कानून होता है। Education
Loan को लेकर, तो हम भारत के देशवासियों के लिए बता रहें हैं, लोन लेने के लिए ।
यह लोन सिर्फ और सिर्फ आगे की पढ़ाई करने के लिए मिलता है ।
कितने तक लोन मिलता है ?
वैसे तो अगर आप आमतौर पर किसी पढ़ाई के लिए ले रहें हैं तो लगभग 4 लाख का लोन मिल सकता है। लेकिन अगर आपको लगभग 10-15 लाख के तक चाहिए अपने ही देश मे रहकर पढ़ने के लिए तो आपको एक ग्रांटर की जरूरत होगी यानि की एक “गवाह” जिसका उस बैंक मे पहले से खाता हो ।
और अगर आपको विदेश मे पढ़ने के लिए लोन चाहिए तो लगभग 20 लाख तक का लोन मिल सकता है । (Student loans for studying abroad)
एजुकेशन लोन लेने के लिए किस चीज की आवश्यकता है ? (Requirement for education loan)
- भारत का नागरिक होना जरूरी है।
- आपकी उम्र लगभग 16 से लगभग 35 तक की होनी चाहिए । (थोड़ा-बहुत ज्यादा है तो भी चलेगा)
- आप जहां भी पढ़ना चाहतें हैं, उस कॉलेज अथवा यूनिवर्सिटी या फिर जो भी संस्था है उसको “मान्यता प्राप्त” होना ही चाहिए ।
- अगर आप बहुत ज्यादा का लोन लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास ज्यादा संपत्ति भी होनी चाहिए या फिर कोई ग्रांटर होना बहुत आवश्यक है ।
एजुकेशन लोन के लिए दस्तावेज़ ? (Documents for education loan)
- विद्यार्थी का आईडी प्रूफ ।
- विद्यार्थी कितने वर्ष का है उसका प्रूफ ।
- विद्यार्थी का पता क्या है ।
- विद्यार्थी अब तक कितनी पढ़ाई किया है ।
- विद्यार्थी के माता-पिता कितना कमाते हैं ।
- विद्यार्थी के माता-पिता पता क्या है ।
- जिस भी स्कूल, कॉलेज, संस्था मे आपका एडमिशन कन्फ़र्म हुआ है उसका प्रूफ (Latter)।
- अगर आप विदेश मे जाकर पढ़ना चाहते हैं और उसके लिए लोन ले रहें हैं तो “वीजा अप्रूवल” तथा और भी जीतने यात्रा से संबन्धित दस्तावेज़ हैं उन सबकी फोटो कॉपी चाहिए होता है।
इत्यादि तरह के दस्तावेज़ लगते हैं । अब हम जान लेते हैं की ये लोन हमे कौन देता है ?
एजुकेशन लोन हमे कौन देता है व कहाँ से मिलता है ?
यह लोन हमे बैंक द्वारा मिलता है । जैसे की बाकी चीज के लिए बैंक लोन देता है । ठीक उसी तरह शिक्षा के लिए भी बैंक ही लोन देता है । आप जिस भी बैंक से लोन लेना चाहते हैं उसमे अगर आपका पहले से खाता खुला है तो बहुत ही आसानी से लोन मिल सकता है ।
और अगर खाता नहीं है तब पर भी मिलेगा बस थोड़ा – बहुत समय लगेगा और कुछ एक्सट्रा काम करने होंगे।
एजुकेशन लोन कैसे मिलेगा ? (How to get education loan)
जो-जो हमने दस्तावेज़ बताया है लोन लेने के लिए और जो आवश्यक चीजें बताया है उसको लेकर आपको जिस भी बैंक से लोन लेना है वहाँ जाना है । और कहना है की हमको Education loan चाहिए तो वहाँ पर आपको सब पता चल जाएगा की आपको कौन सा फॉर्म कहाँ से लेना है और क्या-क्या उसमे भरना है ।
एजुकेशन लोन के लिये कितना ब्याज देना होता है ?( Education loan interest rate )
वैसे तो हर बैंक का अपना अलग – अलग हिसाब है ब्याज लेने का । लेकिन ज़्यादातर बैंक 11–14 प्रतिशत (%) का ब्याज लेते हैं ।
नोट :- अगरकिसी लड़की को शिक्षा के लिए लोन चाहिए तो कुछ बैंक ब्याज कम लेते हैं । इसीलिए आपको जीतना भी हो सके उतने बैंक मे जाकर पता करना चाहिए लोन लेने से पहले। (Education loan interest rates)
एजुकेशन लोन आपको कैसे जमा करना है? (Education loan emi)
हर एक बैंक का अपना अलग – अलग नियम होता है कुछ इस तरह से ।
- आपने जिस भी पढ़ाई के लिए लोन लिया है वो पढ़ाई पूरी करने के बाद लोन भर सकते हैं ।
- अगर आपके पास पैसे हैं तो आप शुरू से ही या जब भी हो जाए आपके पास पैसे तब आप लोन भर सकते हैं ।
- आपके माता – पिता भी आपका लोन भर सकते हैं ।
- आपकी पढ़ाई पूरी होने के बाद जब आपकी नौकरी लग जाती है तब भी लोन भर सकते हैं ।
- आपकी पढ़ाई पूरा होने के लगभग 6 महीने बाद भी आप लोन भर सकते हैं । इत्यादि तरह के नियम हैं ।
नोट :- अगर विद्यार्थी के नाम पर लोन है तो Income tax से छुट मिलता है और अगर विद्यार्थी के अभिभावक के नाम पर है तब Income tax से कोई छुट नहीं मिलेगा ।
उम्मीद करते हैं आपको हमारी जानकरी जरूर पसंद और समझ आयी होगी तो कृपया शेयर करें और अगर कुछ पुछना हो तो कमेन्ट बॉक्स मे पुछें ।