how to pause sip online

How to pause sip online (ऑनलाइन sip को कैसे रोक सकते हैं?) हिंदी में जानिए

Tips & Tricks

इन्वेस्टमेंट दो तरह से की जाती हैं, एक तो Lump sum यानी एक बार मे पैसा लगाना। जबकि दूसरा SIP (Systematic Investment Plan ) हैं, जिसमे रेगुलर अंतराल पर discipline Manner मे weekly, monthly , quarterly या yearly पैसे इन्वेस्ट किए जाते रहते हैं।

SIP investment  का सबसे अच्छा विकल्प है, क्योंकी इसमें आपको Savings करने की आदत आती है। साथ ही ये Comfortable भी है, थोड़ा- थोड़ा पैसा निवेश करते रहते हैं। इसमें आप 500 रुपए से भी इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हैं।

SIP Ka Fyda ये है, जब स्टॉक मार्केट Down हो तब भी इंवेस्ट होता रहता है, जो Stock Market की उम्मीद बनाए रखता है।

ऑनलाइन sip  को कैसे रोक सकते हैं?(How to pause sip online) को जानने से पहले ये जानना जरूरी हो जाता है, कि निवेशकों को  SIP investment को बीच में रोकने की क्या आवश्यकता है?

SIP investment को बीच में रोकने की क्या आवश्यकता है?

  • ऐसे कई कारण हैं, जब निवेशकों के लिए जरुरी हो जाता हैं , इन्वेस्टमेंट को बीच में रोक दे :
  • जब Stock Market   कई बार ज्यादा ऊपर नीचे जाता हैं और बुरी तरह गिर जाता हैं, तो कुछ निवेशक डर के मारे SIP investment cancel  कर देते है। ताकि ज्यादा नुकसान ना हो।
  • अगर आप किसी Mutual Funds  में निवेश कर रहे है और वो लंबे समय से कोई रिटर्न अच्छे नहीं दिखा रहा है तो इन्वेस्टर इस डर के मारे भी जल्दबाजी मे SIP investment cancel कर देते हैं। जबकि ऐसा करने से पहले निवेशकों को एक्सपर्ट और एडवाइजर कि सलाह जरुर लेनी चाहिए।
  • मानलों आपने जिस म्युचुअल फंड मे निवेश किया है, उसने पहले कोई और अपना Objective (उद्देश) दिखाया हो और बीच मे अपनी पॉलिसी change की हो, तो इससे भी निवेशकों का भरोसा उठ सकता हैं और वे रिटर्न प्रभावित होने के डर से SIP investment cancel कर देते हैं।
  • सभी की भी लाइफ मे उतार चढ़ाव आते हैं, ऐसे में जब आप फाइनेंशियली अच्छे हालत मे नहीं है l आपके पास पैसे की कमी है तो कोई भी ऐसे समय पर investment की सोच भी नही सकता हैं।

निवेशकों को SIP investment cancel Kyo Karte Hai  जानने के बाद,  SIP investment को cancel या  Pause कैसे करते हैं, चलिए समझते हैं।

How To Pause or Stop SIP investment ( SIP investment को कैसे रोके)

सबसे पहले आपको Bank के Stop Payment से सम्बन्धित दिशानिर्देश को पढ़ना होगा।

फिर Bank को  बताना पड़ेगा कि मुझे SIP investment Pause करनी है।

Bank आपकी low balance या Stop Payment show करके  1 या 2 इंवेस्टमेंट को तो, pause कर देती हैं। लेकिन दो months से ज्यादा  पर आपकी AMC, आपकी SIP investment permanent cancel कर देती हैं।

How to pause sip online(Onlinesip  Ko Kaise Roke? )

आपके पास SIP investment को pause करने के दो तरीके हैं, एक तो temporary और दूसरा permanent .

  • SIP एक voluntary investment हैं, मतलब अगर आप investment को बीच मे रोकते हैं तो आपको कोई फाइन या पेनेल्टी नहीं लगता है। हालाकि जब आप दुबारा investment शुरू करते है तो आपको Exit Load Charge देना पड़ता है। चलिए जानते है sip को आनलाइन pause कैसे करें:
  •  AMC website से जहां से आपने New Mutual Funds investment plans लिया है , उस साइट पर जाए। वहां आपको अपने लॉगिन डिटेल्स जैसे Investor folio number, Bank account no, PAN Card डालकर लॉगिन करना है। फिर ongoing SIP को select करे, उसमे cancel SIP ऑप्शन आएगा, cancel SIP को क्लिक करें। कुछ ही दिन मे आपका SIP discontinue हो जायेगा।(लगभग 21दिन में)
  • Agent के जरिएअगर आपने म्युचुअल फंड का SIP प्लान एजेंट के जरिए लिया है तो आप ये वाला ऑप्शन चुन सकते है। इसमें आप एजेंट को बताएंगे की मुझे अपना SIP investment Pause करना है, वो आपकी कैंसिलेशन Request डाल देगा। और कुछ ही दिनों में आपका प्लान discontinue हो जायेगा।
  • Online distributor platform के जरिए:  जब आपने SIP investment distributor platform से लिया है, तो आप उसकी website पर जाकर login करेंगे। वहां ध्यान से Instructions पढ़कर आसानी से Stop या cancel कर सकते है।

उम्मीद है आप हमारी पोस्ट के माध्यम से आसानी से हिंदी में ऑनलाइन sip  को कैसे रोक सकते हैं? (How to pause sip online) को समझ गए होंगे। हमारी यही सलाह है कि निवेशक Long Term ( लंबे समय) के लिए निवेश करे। Market मे ऊपर नीचे चलता रहता है , डरे नहीं, धैर्य रखे। धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *