mutual fund kya hota hai

Association of mutual funds in india (AMFI) – भारत के म्युचुअल फंड का एसोसिएशन AMFI Kya Hota Hai

Earn Money

AMFI, भारत में म्यूचुअल फंड का Primary Regulator है, जो SEBI (सेबी) के अंतर्गत काम करता है। यह म्युचुअल फंड मे नॉन प्रॉफिट गवर्नमेंट संस्था है। इसका काम Mutual Funds Market मे पारदर्शिता और अच्छा environment  बनाए रखना है। इसकी स्थापना 22 अगस्त 1995 को हुई थी। अभी तक इसमें 44  AMC ( asset management company) आती है।

AMFI

स्थापना1995
हेडक्वार्टरमुंबई
मेम्बर 44

AMFI के बारे में जानने के बाद आइए OBJECTIVEOF AMFI के बारे मे जानते हैं? यह क्यों बना था? इसका क्या महत्व है?

AMFI Ke Objective Kya Hai

AMFI म्युचुअल फंड में निवेशक और AMC (asset management company ) के लिए कुछ दिशानिर्देश तय करती हैं , जिससे Market मे अच्छा कंपटीशन पारदर्शिता के साथ बना रहे। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग म्युचुअल फंड मार्केट मे निवेश करे।

निवेशक के लिए म्युचुअल फंड मे क्या Risk हो सकता हैं, उसको क्या क्या सावधानियां बरतनी होगी? और अच्छा माहौल निवेश के लिए बना रहे, इन सबकी गाइडलाइंस भी AMFI तय करता है।

ये गाइडलाइंस एक प्रकार से कोड ऑफ कंडक्ट है, यानी कोई भी गलत काम होता हैं या आपके साथ फ्रॉड होता हैं, तो आप यहां शिकायत भी कर सकते है। जिससे आपकी तुरंत मदद की जाएगी। इसका मकसद इतना है की भारत मे म्युचुअल फंड मे बेहतर निवेश का माहौल बना रहे।

इसके अंतर्गत सभी Assist Distributor, Advisor, Agent, AMC , आते हैं। ताकी ये सब एथिकल (मानवीय) और सुरक्षात्मक वातावरण निवेश का बना सके।

Work Of AMFI MutualFund  इस प्रकार हैं:

Committee on operation and compliance (संचालन और अनुपालन संबंधी समिति)

Committee on valuation(मूल्यांकन पर समिति)

Committee on financial literacy(वित्तीय साक्षरता संबंधी समिति)

Committee on registration of certified distribution(प्रमाणित वितरण के पंजीकरण पर समिति)

इन कमिटी के जरिए AMFI Mutual Fund मे निवेशको की जागरूकता बढ़ाने का काम करता है ताकि प्रोटेक्टिव Environment बना रहे। इसके अलावा AMFI एक रजिस्ट्रेशन नंबर देता है जिसका म्युचुअल फंड में बहुत अहम रोल होता है। चलिए देखते हैं ये AMFI Registration Number Kya Hai .

AMFI रजिस्ट्रेशन नंबर क्या है ?

AMFI Registration Number  या ARN,  एक यूनिक नंबर है, जो AMFI मे ब्रोकर, डिस्ट्रीब्यूटर, एजेंट रजिस्टर होते हैं उनको मिलता है। इस नंबर के जरीए ही आप म्युचुअल फंड मे काम कर सकते हैं। क्योंकी ये नंबर ही ब्रोकर, डिस्ट्रीब्यूटर, एजेंट की विश्वसनीयता और पारदर्शिता को दिखाता है। किसी निवेशक के लिए म्युचुअल फंड मे निवेश से पहले एजेंट की बात या उस पर विश्वास करने के लिए ये नंबर बहुत जरुरी है। ये नंबर उन्ही लोगो को दिया जाता है जो बहुत सारी ट्रेनिंग और skill building program किए रहते हैं। इन नंबर की सहायता से निवेशक फ्रॉड लोगों की पहचान आसनी से कर सकते है।

ARN नंबर जानने के बाद सवाल उठता है कि निवेशक और AMC Kyo Jruri Hai

निवेशक और AMC के लिए इन ARNकी जरूरत क्यों?

AMFI India मे ऐसे क्वालिफाइड और अच्छे स्किल वाले लोगों को एजेंट के तौर पर नियुक्त करता है ताकि Mutual Funds मे लोगो की interest बढ़े। पहले लोग इंवेस्ट करने से डरते थे कहीं उनका पैसा ना फस जाए। साथ ही AMC भी डरती थी ये एजेंट, डिस्ट्रीब्यूटर फ्रॉड ना कर दे।  मार्किट मे डर का माहौल ना हो, सब नियमानुसार हो ,इसलिए ARN KI Jrurt Hai.

ये ARN  नंबर वाले एजेंट अलग अलग प्रकार के म्युचुअल फंड और मार्किट के ट्रेंड को अच्छी तरह समझते हैं। निवेशकों को यही सलाह दी जाती हैं की म्युचुअल फंड में निवेश से पहले एजेंट का ARN नंबर अवश्य देखे।

AMFI के अन्य कार्य ( Other works):

इन सब कामों के अलावा AMFI Mutual Funds  मे निवेश करने से पहले निवेशकों को अपनी वेबसाइट पर AMC (asset management company) की Performance History दिखा देता है, ताकि निवेशक सही जगह निवेश करे।

साथ ही अगर आप नजदीकी Mutual fund Distributor को ढूंढना चाहते है,तो AMFI की वेबसाइट पर जाकर अपनी City, pincode, location डालकर सर्च कर सकते है।

List of Top Five AMC in AMFI(टॉप 5 AMC सूची)

  1. Axis mutual fund (एक्सिस म्युचुअल फंड)
  2.  Kotak mutual fund (कोटक म्युचुअल फंड)
  3.  Reliance mutual fund (रिलायंस म्युचुअल फंड)
  4. HDFC mutual fund (एचडीएफसी म्युचुअल फंड)
  5. SBI mutual fund (एसबीआई म्युचुअल फंड)

उम्मीद करते हैं, आप आसनी से Association of mutual funds in india (AMFI) भारत के म्युचुअल फंड का एसोसिएशन हिंदी में जान गए होंगे।  

धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *