lump sum investment in mutual fund

Lump sum investment in mutual fund ( म्युचुअल फंड मे एकमुश्त निवेश )

Earn Money

जैसे-जैसे Internet सस्ता हुआ है और लोगो के पास जानकारियां बढ़ती जा रही है, लोगो का आकर्षण Stock Market, Mutual fund , Nifty , Sensex इत्यादि मे बढ़ता जा रहा है। इसलिए नए निवेशक के लिए Market से सम्बन्धित चीजों को जानना बहुत जरूरी है। जैसा कि आज की पोस्ट मे हम आपको समझाएंगे।

निवेश के लिए Investor  के पास दो आप्शन होते हैं l एक तो Lump sum (  एकमुश्त राशि) जिसमे आपके पास कुछ रुपए (जैसे 10 हजार या 1 लाख रुपए या 1 करोड़ या कितने भी रुपए ) है। जो ऐसे ही आपके पास रखे है उसको अपको निवेश करना है। दूसरा तरीका SIP होता हैं जिसको सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान बोला जाता है। जिसमे एक राशि Daily  , Weekly , Monthly, Half yearly, Yearly  देनी होती हैं। Lump sum निवेश उसके लिए अच्छा ऑप्शन है जिसकी आय या इनकम नियमित (रेगुलर) नहीं है। आपके पास कब पैसा आ जाता है ये निश्चित नहीं होता। Lump sum मे अच्छा Returns तभी मिल सकता है जब अपने  बडी राशि निवेश की है।

म्युचुअल फंड मे Lump sum निवेश का मतलब क्या है:

म्युचुअल फंड में आपके द्वारा निवेश अगर एक बार ही किया जाए, तो इसे एकमुश्त (Lumpsum)  इन्वेस्टमेंट कहते हैं। इसमे एक बार ही आप अपना Amount Invest  कर देते हैं। हालाकि ये आप पर निर्भर करता है कि आप Short term (कम समय ) के लिए करते हैं या Long Term (लॉन्ग टर्म) के लिए। चलिए अब ये जानते है best mutual fund for Lumpsum investment  यानी सबसे अच्छा म्युचुअल फंड में निवेश कौन सा है?

best mutual fund for Lumpsum investment(सबसे अच्छा म्युचुअल फंड में निवेश)

वैसे भी Mutual fund की अपनी Features होते हैं। परंतु Research के बाद Lumpsum Investment के लिए सबसे Best Mutual Funds  इस प्रकार हैं :

  • Equity Mutual fund मे निवेश :  इक्विटी निवेश Longterm के लिए काफी अच्छा ऑप्शन हैं। लेकिन इसमें निवेश SIP से ही होता हैं। अगर आपके पास जो राशि है, उसको आप थोड़ा-थोड़ा करके लॉन्गटर्म के लिए निवेश कर सकते हैं। इसमें ICICI Prudential Technology Fund, TATA Digital India Fund, Aditya Birla Sun Life Digital India Fund ,SBI Technology Opportunities Fund इत्यादि शामिल है।
  • Debt Mutual Funds मे Lumpsum Investment :  इसमें आपके पैसे को Treasury bill , Corporate यानी Fixed Income के रूप मे निवेश करते हैं। ये Funds Long Term और Mediam term के लिए होते हैं। जो Lumpsum के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है। कुछ Debt fund   इस प्रकार हैं: ICICI Prudential Constant Maturity Gilt Fund , IDFC Government Securities Fund – Constant Maturity Plan , Edelweiss Banking and PSU Debt Fund.
  • Hybrid fund lumpsum Investment के लिए : अगर आप lumpsum  investment के लिए अच्छा ऑप्शन ढूंढ रहे है तो ये सबसे अच्छा विकल्प हैं। इसमें BOI AXA Mid and Small Cap Equity and Debt Fund, Kotak Equity Hybrid Fund , ICICI Prudential Equity and Debt Fund, Axis Triple Advantage Fund इत्यादि कंपनियां शामिल हैं।

lump sum  sip calculator  क्या है?

lump sum sip calculator के जरिए आप जान सकते है कि आपके द्वारा निवेश की गई राशि का Returns कितना मिलता है जिसको हम इस प्रकार जान सकते है :

  • Lumpsum Investment  : 30,000 रुपए।
  • Investment Duration :  15year
  • Long-term  Growth rate : 15%
  • Lumpsum Investment Return :  2,44,112 रुपए।
  • Net Profit : 2,14,112 रुपए।

Note – इससे पता चलता है कि अगर अपने lumpsum Investment 30,000 रुपए लगाए तो आपको 15 साल बाद कुल 2,44,112  रुपए मिलेंगे।

Mutual fund मे lumpsum निवेश के फायदे:

  • म्युचुअल फंड में अच्छा रिटर्न पाने के लिए आपको Lumpsum Investment की बड़ी राशि का निवेश करना चाहिए। ज्यादा पैसा लगाओगे तो ज्यादा अच्छा रिटर्न मिलेगा।
  • इसके अलावा जब लॉन्ग टर्म यानी ज्यादा सालो के लिए पैसा लगाए तो अच्छा खासा रिटर्न मिल सकता है

Mutual fund मे lumpsum निवेश के  नुकसान:

  • Short-term कम समय के लिए किया गया निवेश बहुत बड़ा नुकसान कर सकता है। इससे बचने के लिए काफी experience और Stock Market की  समझ जरूरी है।
  •  Lumpsum investment की कम राशि निवेश करना म्युचुअल फंड मे अच्छे निवेशक की निशानी नहीं है।
  • Lumpsum investment बहुत ही High Risk पर आधारित है। थोड़ी सी गलती बहुत महंगी साबित हो सकती हैं।

इस प्रकार ये कहा जा सकता हैं lump sum  investment  in mutual fund भी निवेश का बहुत अच्छा ऑप्शन है। निवेशक को पहले से ही तय करना चाहिए की उसको Lumpsum मे निवेश करना है या SIP मे। निवेश करने से पहले Investor को थोड़ी रिसर्च भी करनी चाहिए क्योंकि पैसा बहुत मेहनत से कमाया जाता हैं। उम्मीद करता हूं आपको इस पोस्ट के साथ जरूरी जानकारी प्राप्त हुई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *