how-to-earn-money-from-youtube

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाये ?

Earn Money Online Earning YouTube

Youtube से लोग पैसे कैसे कमाते हैं वो कौन – कौन से तरीके हैं ( How to earn money from Youtube )? 

सबके दिमाग मे एक ही बात चलती है की यूट्यूब से कितना पैसा कमा सकतें हैं कैसे कमा सकतें हैं और कितने व्युज के कितने पैसे मिलते हैं कुछ लोग तो ये पुछते हैं की लाइक और सब्सक्राइब  से कितने पैसे मिलते हैं ?

तो वो सब आज क्लियर हो जाएगा जो आप जानना चाहते हैं , तो दोस्तों अगर आप ये पढ़ रहें हैं तो जरूर आप या तो एक youtuber हैं, या फिर बनाना चाहतें हैं । तो अगर आपने ये निर्णय लें लिया है तो आपको बता दूँ की आपने एकदम सही निर्णय लिया है ।

ये भी पढ़ें यूट्यूब चैनल कैसे बनाए ?

Youtube से कितना पैसा कमा सकते हैं (How many earn money to youtube) ?

क्यूकी इसमे अगर हम कमाई की बात करें तो आप इसमे अनलिमिटेड पैसा कमा सकतें हैं ।

आप जितना सोचतें हैं सायद उससे भी ज्यादा , क्यूकी अगर आप लाखों – करोड़ो की सोच रहे हैं तो भी सही सोच रहें हैं क्यूकी आज के टाइम मे लोग कमा रहें हैं । अगर उदाहरण दूँ तो अपने भारत का म्यूजिक चैनल T-series है , और विदेशी चैनल PewDiePie हैं।

ये भी पढ़ेंयूट्यूब प्रीमियम क्या है ?

इनमे हमेशा कम्पीटिशन लगा रहता है Subscribers को लेकर । क्यूंकी इन दोनों के Subscribers एक दूसरे से कम – ज्यादा होते रहतें हैं ।

Youtube views से कितने पैसे मिलते हैं ? (How many earn youtube views)

तो दोस्तों अब हम जानतें हैं की व्युज के किस हिसाब से पैसे मिलते हैं , जैसे की 1000 व्युज के कितने पैसे हुए ।

तो होता ये है की आपके व्युज किस देश  से आ रहा है, और किस कैटेगरी का चैनल आप का है ।

और ज्यादा से ज्यादा कीस देश से आ रही है । तो देखिये अगर आपके व्युज भारत,पाकिस्तान ,बांग्लादेश ,नेपाल इत्यादि , यानि की एशियन देश के व्युज पर कम पैसे आते हैं । और वहीं अगर रूस ,फ़्रांस , जर्मनी ,इटली इत्यादि जैसी देश से यनी की यूरोपीय देश से व्युज आते हैं तो ज्यादा पैसा मिलता है ।

ये भी पढ़ेंयूट्यूब गिवअवे क्या है ?

इसका एक ही कारण है की यूरोप देश की करेंसी एशियन देश से बड़ी है इस लिए यूरोपियन देश के व्युज पर ज्यादा पैसे मिलते हैं।

 तो इसीलिए कोई 100% कन्फ़र्म नही होता की कितने का कितना पैसा मिलता है , फिर भी हम आपको एक अंदाजे के हिसाब से बताएँगे की कितना मिल सकता है ।

और आपको किसी भी यूट्यूबर का इनकम चेक करना हो तो आप सोशल ब्लेड से चेक कर सकते हैं

आपको 1 डॉलर मिलेगा 20k पर या 10k पर या फिर 1k व्युज पर  भी मिल सकता है , जैसा की हमने ऊपर की लाइन मे बताया है की ,, डिपेंड करेगा की आपका व्युज किस देश  है और किस कैटेगरी का चैनल है ॥

ये भी पढ़ें‘ 1 k ’ और ‘ 1 m ’ का क्या मतलब होता है ?

तो अब बात रही की हम Youtube से पैसे कैसे कमा सकते हैं । तो चलिये  समझते हैं ।

Youtube से पैसा कैसे कमाएं ?(How to earn money from youtube)

तो करना ये होता है की सबसे पहले आपको एक नीच/टॉपिक (Category) सेलेक्ट करना होता है। उसके बाद आपको  चैनल क्रिएट करना होता है किसी नाम से। और उसके बाद आपको अपना विडियो बनाकर विडियो को Youtube पर अपलोड करना होता है। तथा चैनल को भी मोनिटाइज़ करना होता है।

और अभी Youtube का जो नियम है उसके हिसाब से आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घण्टे का वॉच टाइम होना चाहिए ।

जब ये सब पूरा हो जाता है तब आप अपने Youtube Channel को Monetize करवाकर पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं । इसका सीधा अर्थ ये निकालकर आता है की जब तक 1000 Subsciber और 4000 घंटे पूरा करके channel को Monetize नहीं करवा देते तब तक पैसा नहीं कमा सकते हैं ।

Youtube से पैसे कमाने के तरीके :- (How many ideas for earning money to youtube)

  1. Affiliate Marketing
  2. Google Adsens
  3. Review
  4. खुद का Product selling इत्यादि ।

अगर आपको  कुछ और भी जानकारी चाहिए तो आप हमे कमेंट बॉक्स मे लिख कर भेज सकतें हैं और हाँ साथ मे ये भी जरूर बताइये  की हमारी जानकारी आपको कैसी लगी ॥

ये भी पढ़ें ।

यूट्यूब की विडियो कैसे डाउनलोड करें ?

यूट्यूब की विडियो का एमपी – 3 कैसे डाउनलोड करें ?

ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं ?

यूट्यूब प्राइवेसी पॉलिसी क्या है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *