वैबसाइट बेचकर लाखों रुपये कैसे कमाएं ?

Online Earning Tips & Tricks

Free selling website

वैसे तो वैबसाइट से आप बहुत तरीके से पैसे कमा सकते हैं , जिसमे से एक तरीका है वैबसाइट को बना कर उसे बेचने का जो की आज का हमारा टॉपिक है । जिसके बारे मे हम आपको बताने वाले हैं जैसे की किस तरह का वैबसाइट बेच सकते हैं , कहाँ बेच सकते हैं , कितने का बेच सकते हैं , और कितना खर्च आयेगा आपका, इत्यादि प्रश्नो का उत्तर आपको हमने विस्तार पूर्वक बताया है वो भी एकदम सरल भाषा मे जो की आपको समझने मे आसानी होगी ।

कैसा वैबसाइट बेच सकते हैं ?

बहुत लोगो को इस बात का कन्फ़्युजन रहता है की सिर्फ पैसे वाले वैबसाइट ही बिकते हैं लेकिन ऐसा नही है, फ्री वाले वैबसाइट भी बिकते हैं। जो की ब्लॉगर लोग खरीदते हैं , या फिर वो लोग जो सिर्फ वैबसाइटों को खरीदते और बेचते हैं।

और रही बात पैसे वाले वैबसाइटों की तो वो भी बिकते हैं, चाहे वो किसी भी तरह का हो यानि की चाहे ई-कॉमर्स हो या ब्लॉगिंग या फिर किसी भी तरह का वैबसाइट हो ।

ड्रॉपशिपिंग क्या ? है और ड्रॉपशिपिंग पर काम कैसे करते हैं ?

और आपको बता दूँ की वैबसाइट मोनेटाइज़ हो या ना हो आपका वैबसाइट बिकता है ।

Flippa sell website

वैबसाइट को कहाँ बेचें ?

वैबसाइट को आप इस प्रकार बेच सकते हैं ।

(1)   फ्लिप्पा:-    इस साइट पर सबसे ज्यादा वैबसाइटे खरीदी और बेची जाती है ।

(2)   फ्रीलांसिंग वैबसाइट :- फ्रीलंसिंग की किसी भी साइट पर आप वैबसाइट बेच या खरीद सकते हैं ।

“ फ्रीलांसिंग वैबसाइट के नाम – अपवर्क , फाइवर , ट्रूलांसर इत्यादि “

(3)   आप अपने किसी परिचय वाले को भी बेच सकते हैं जिसे जरूरत हो , या फिर आपके परिचय वाले का कोई परिचय वाला होगा उसको बेच दीजिये ।

(4)   आप अपने सोशल मीडिया पर बता दीजिये की किसी को वैबसाइट खरीदना हो तो हमसे संपर्क करें ।

(5)   ये वाला तरीका थोड़ा अलग तरह का है, जैसे की मान लीजिये आपने अपने गूगल मैप देखा होगा की बहुत सारी दुकाने होती हैं। किसी भी चीज का जिसमे से कुछ लोग अपने फोन न0. और वैबसाइट का लिंक भी डाले होते हैं , तो जिनका वैबसाइट का लिंक नहीं होगा, उनके पास आप फोन या मैसेज करके पूछ सकते हैं, की आपको वैबसाइट चाहिए , अगर वो हाँ करता है तो आप उससे भी बेच सकते हैं ।

Selling sites online

( आप ये तरीका विदेशों मे भी कर सकते हैं । मतलब की जिस भी देश मे आप हैं, वहाँ से जिस भी देश मे चाहे वहाँ का गूगल मैप मे देखिये और संपर्क करिए । )

फ्री वैबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाएँ ?

वैबसाइट बेच के आप कितना कमा सकते हैं ?

तो ये आपके ऊपर निर्भर करता है की आप कितना बेच लेते हैं, लेकिन आपको बता दूँ की एक वैबसाइट 3 हजार से 3 लाख तक का बिकता है। जैसा आपका वैबसाइट होगा और जैसा कस्टमर होगा ।

और आप ये भी जान लिजिये की आपको महंगा नहीं बेचना है। तभी तो आपसे लोग खरीदेंगे नहीं तो किसी और से खरीद लेंगे , और हाँ सस्ता भी नहीं बेचना है नही तो लोग समझेंगे की लोकल वैबसाइट है, इसीलिए सस्ता मिल रहा है ।

फ्रीलांसर कैसे बने और फ्रीलांसर से पैसे कैसे कमाएँ ?

तो इन सब बातों का ध्यान रखकर ही कस्टमर से बात करिएगा ।

कितना खर्च आयेगा वैबसाइट बनाने मे ?

ये आप पर और कस्टमर पर निर्भर करेगा की कैसा वैबसाइट चाहिए ।

अगर आपको और भी कुछ पूछना है तो, आप हमे कमेंट बॉक्स मे अपने सवाल लिखकर भेज सकते हैं , जिसका रिप्लाइ आपको हम जरूर देंगे । अगर हमारी जानकारी आपको पसंद आयी हो तो कृपया और लोगो के पास भी शेयर करें ।

सोशल ब्लेड से यूट्यूबरों की कमाई कैसे जाने ?

अफ़िलिएट मार्केटिंग क्या है ?

यूट्यूब स्ट्राइक या कॉपीराइट क्लैम क्या होता है ?

महिलाओं के लिए 5 बिज़नस जो घर से ही शुरू कर सकती हैं ।

पार्ट टाइम मे करे ये 5 बिज़नस जिससे आप लाखों कमा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *