Top 5 most profitable businesses
मै जो – जो बिज़नस बताने वाला हूँ, वो बिज़नस बहुत ज्यादा आसान है । सबसे अच्छी बात तो ये है की आपको कुछ सीखना भी नहीं है । और मेहनत भी नहीं करनी है , और इस बिज़नस की महत्वपूर्ण बात ये है की, ये बिज़नस भविष्य मे भी बहुत चलेगा । तो चलिये जान लेते हैं, की कौन – से बिज़नस मे पैसा लगेगा और किसमे नहीं तथा काम क्या – क्या और कैसे – कैसे करना है ।
[1] Healthy Fast Food Delivery
आपको तो पता ही होगा की “फास्ट फूड“ की कितनी डिमांड है , सोचिए अगर फास्ट फूड खाने वाले को उनके घर पर ही जब वो चाहे तब मिल जाए, तो कितना बढ़िया होगा उनके लिए ।
अब आपके दिमाग मे सायद आया होगा की स्वीग्गी और जोमैटो पहले से ही चल रहा है ।
तो भाई वो हेल्थी फास्ट फूड नहीं देता है । आपको हेल्थी फास्ट फूड देना है ।
काम क्या करना है ?
इसके लिए आपको एक वैबसाइट बनाना होगा और उसका मार्केटिंग करना होगा । यानि की आप कौन सी सर्विस या सामान लोगो को दे रहें हैं , और कैसे दे रहें हैं उसका प्रचार करना पड़ेगा ।
तो आप एक वैबसाइट बनाइये और एक टीम ,, तथा कुछ दुकानों पर जाकर बात कर लीजिये जो हेल्थी फूड देते हों ।
उसके बाद जैसे ही ऑर्डर आये आप अपने हिसाब से उस फूड का मूल्य बताइये, और डेलीवेरी चार्ज भी साथ मे बताएं कस्टमर को ।
इसमे आप तीन तरह से पैसे कमा सकते हैं ।
(अ) दुकान से सस्ते मे लेकर महंगा मे बेच सकते हैं ।
जब दुकान वाले को पता रहेगा की आप उसके बड़े और रोज के कस्टमर हैं, तो वो आपको सस्ता देगा ।
(ब) डिलीवेरी चार्ज के द्वारा ।
(स) वैबसाइट को मोनेटाईज़ करवाकर ।
पार्ट टाइम मे करे ये 5 बिज़नस जिससे आप लाखों कमा सकते हैं।
[2] Online Selling Course
हम सबको पता है की यूट्यूब पर बहुत सारे पढ़ाने वाले हैं, तथा कोर्स भी है । फिर भी आप देखते होंगे की गाँव हो या शहर मे जो ऑफलाइन वाले कोचिंग सेंटर हैं , वो बहुत ज्यादा चलते हैं । आप किसी भी कोचिंग मे जाओ आपको भीड़ मिलेगी ही मिलेगी , और ऊपर से बहुत महंगे-महंगे कोचिंग भी होते हैं ।
काम क्या करना है ?
तो आपको एक वैबसाइट बनाना है और सभी कोचिंग वालों से बात करके उनके कोर्स के नोट्स को अपलोड करना है । और हमेशा नए – नए कोर्स का तथा नए साल के कोर्स का नोट अपडेट करते रहना है , अपने वैबसाइट पर ।
लेकिन कोचिंग वाले सायद मानेंगे नहीं वो कहेंगे की इसमे हमारा क्या फायदा होगा, तो आपको उन लोगो को कुछ परसेंट अपनी कमाई से देना होगा ।
इसमे पैसा कैसे कमा सकते हैं ?
(अ) इसमे आप कोर्स को फ्री मे नहीं देंगे और कम से कम पैसे मे बेचिएगा ।
(ब) वैबसाइट को मोनेटाइज़ करा कर ।
ऑनलाइन क्लास से लाखों कैसे कमाएं ।
[3] Second Hand समान की Selling
इसमे आपको एक वैबसाइट बनाना है, और Second Hand सामान खरीद कर अगर उसमे कुछ खराबी है, तो उसे बनवाकर आप अपने वैबसाइट पर लिस्ट कर दीजिये , और उसके बारे मे भी लिख दीजिये की कितने का है कैसे कोई भी इसको खरीद सकता है यानि सब पूरी जानकारी ।
इसमे पैसा कैसे कमा सकते हैं ?
(अ) कम पैसे मे खरीद कर ज्यादा पैसे मे बेचना है ।
(ब) तो अगर आपके वैबसाइट पर एक दिन मे लगभग 100 लोग भी आ जाएं तो आप मोनेटाइज़ करवाकर ही अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं । चाहे लोग सामान खरीदे या ना खरीदें ।
(स) आप इसको सोशल मीडिया से भी कर सकते हैं , अगर आपके ज्यादा फॉलोवर हैं तो ।
(द) इसको आप चाहे तो ऑफलाइन भी कर सकते हैं ।
बहुत पैसा है साबुन बिज़नस मे ।
[4] Online Bakery
इसमे मै ज्यादा कुछ नहीं बताऊंगा क्यूंकी मैंने जो आपको Healthy Fast Food वाला आइडिया बताया है उसी को पढ़ लीजिये “सेम टु सेम” वही तरीका आप इस बिज़नस मे इस्तेमाल कर सकते हैं ।
कम समय मे ज्यादा पैसा कमाने के लिए ये बिज़नस करें ।
[5] Laundry Service
सबको पता है की आजकल लोग फ़ैशन पर ज्यादा ध्यान दे रहें हैं , तो आप इस बिज़नस मे भी Healthy Fast Food वाला तरीका अपना लीजिये ।
अगर आप चाहें तो इस बिज़नस को फोन से भी कर सकते हैं ।
पेन का बिज़नस करें मात्र 20,000 रू० मे ।
Top 5 online business
उम्मीद है दोस्तों आपको इनमे से जरूर कोई बिज़नस पसंद आया होगा । तो कृपया और लोगो के पास भी इस बिज़नस आइडिया को भेजिये कि उन्हे भी पता चले ।
Top 5 home based businesses
महिलाओं के लिए 5 बिज़नस जो घर से ही शुरू कर सकती हैं ।
फ्री वैबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाएँ ?