kakinada-tourist-places

आंध्र प्रदेश में बसे काकीनाडा ( Kakinada ) की सैर के दौरान उठाएं इन खास स्थानों का आनंद | Kakinada Most Interesting Traveling Places To Visit

Tour and Travels

दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश राज्य में बसा काकीनाडा शहर एक बहुत ही खूबसूरत शहर है इस शहर में घूमने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आते हैं इतना ही नहीं भारत के पर्यटक तो यहां पर घूमने के लिए आते ही हैं और भारत के अतिरिक्त अन्य देशों से भी जहां पर पर्यटक घूमने के लिए आते हैं पुराने समय में इस शहर को अंग्रेजो के द्वारा कैनेडा भी कहा जाता था इसीलिए इस शहर का नाम बदलकर काकीनाडा रख दिया गया इस शहर का नाम काकीनाडा ( Kakinada ) भारत के आजादी के बाद रखा गया मतलब कि 1947 के बाद इस शहर का नाम काकीनाडा रखा गया यहां पर काफी अच्छे अच्छे Kakinada Tourist Places है , जो कि विश्व भर में प्रसिद्ध है आज हमारी इस पोस्ट के माध्यम से हम यही जानने वाले हैं कि Visiting Places In Kakinada तथा Places To Visit In Kakinada आप हमारी इस पोस्ट को अंत तक अच्छे से पढ़िएगा। तभी आप Kakinada Tourist Places के बारे में अच्छे से जान पाएंगे।

Places To Visit In Kakinada?

अब हम आपको Kakinada Tourist Places के बारे में बताने जा रहे हैं अब बाकी की पोस्ट आप ध्यान पूर्वक पढ़िएगा ताकि आपको Visiting Places In Kakinada के बारे में अच्छे से पता चल सके :-

ये भी पढ़ें :- तेजपुर है असम राज्य का सबसे खूबसूरत पर्यटक स्थल –

1. दक्षिण का काशी ( South Kashi )

  • काकीनाडा शहर में खींच स्थित अंतर्वेदी को दक्षिण काशी के रूप में भी जाना जाता है, काकीनाडा शहर में गोदावरी नदी की सहायक नदी सागर संगम में मिलती है, जो कि इस स्थान को और भी ज्यादा पवित्र बना देती है और इसी संगम स्थल पर माता लक्ष्मी नरसिंह जी का मंदिर स्थित है, इसके साथ-साथ यहां पर भगवान शिव का भी मंदिर है, जो कि बहुत ही प्राचीन मंदिर है और ज्यादातर पर्यटक को का आकर्षण भी इसी मंदिर के कारण है।
  • इसके साथ-साथ गोदावरी नदी के किनारे एक द्वीप समूह है, जो कि यहां की सुंदरता और भी ज्यादा बढ़ा देता है और इस द्वीप समूह की सुंदरता यहां पर आने वाले सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं, उसके साथ-साथ यहां पर बहुत अच्छे-अच्छे प्राकृतिक दृश्य भी देखने को मिलते हैं, यह स्थान Places To Visit In Kakinada का सबसे प्रसिद्ध स्थान है।

2. द्राक्षराम भीमेश्वर स्वामी मंदिर ( Draksharam Bhimeshwara Swamy Temple )

वैसे तो काकीनाडा शहर में बहुत से मंदिर प्रसिद्ध हैं, परंतु यहां के भव्य मंदिरों कि यदि हम बात करें तो इन सब में प्रसिद्ध द्राक्षराम भीमेश्वर स्वामी जी का मंदिर भी है, जिसके दर्शन करने के लिए भारत के कोने कोने में से लोग आते हैं, यह मंदिर काकीनाडा शहर से 28 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और जो चीज इस मंदिर को सभी मंदिरों से अनोखा तथा अलग बनाती है, वह चीज है कि यहां पर क्रिस्टल शिवलिंग ( Crystal lingam )  विराजमान है, जो कि अपने आप में ही सभी पर्यटक को के आकर्षण का कारण है।

ये भी पढ़ें :- आंध्र प्रदेश में बसा मछलीपट्टनम शहर – जानिए मछलीपट्टनम के खास पर्यटक स्थल|

यह क्रिस्टल शिवलिंग इतना ज्यादा खूबसूरत है कि जब लोग इसे देखते हैं तो वह बेहद प्रसन्न होते हैं यह मंदिर बहुत ही प्राचीन मंदिर है, इसीलिए लोगों के मन में इस मंदिर को लेकर अलग-अलग मान्यताएं भी हैं जिसके कारण यहां पर हर साल सैकड़ों तीर्थयात्री आते हैं, द्राक्षराम भीमेश्वर स्वामी ( Draksharam Bhimeshwara Swamy ) जी का मंदिर भी Kakinada Tourist Places में अपना उच्च स्थान रखता है।

3. श्री भवनारायण स्वामी मंदिर ( Sri Bhavanarayana Swamy Temple )

  • Kakinada Tourist Places में भवनारायण स्वामी मंदिर काफी प्रसिद्ध है, काकीनाडा शहर से केवल 3 किलोमीटर की दूरी पर श्री नारायण स्वामी जी का एक अद्भुत मंदिर स्थित है, जो कि एक बहुत ही प्राचीन मंदिर है और यहां के तीर्थ स्थानों में से एक है, राम नारायण स्वामी जी का मंदिर इस मंदिर के अंदर भी आपको बहुत से भव्य दृश्य देखने को मिलते हैं जो कि इस मंदिर को दूसरे मंदिरों से थोड़ा अलग बनाते हैं।
  • और यही कारण है, कि यहां पर हर साल काफी भारी मात्रा में श्रद्धालु भी आते हैं, श्री भावनारायण स्वामी जी का मंदिर धार्मिक स्थान होने के साथ-साथ वास्तुकला की खूबसूरती को भी प्रदर्शित करता है, और इस मंदिर के अंदर आपको बहुत ही भव्य कलाकारी भी देखने को मिलती है जो कि इस मंदिर के स्तंभों पर की गई है।

ये भी पढ़ें :- आंध्र प्रदेश में पश्चिम गोदावरी में बसा खूबसूरत एलुरु शहर जानिए इसके बारे में खास बातें –

4. अन्नवरम ( Annavaram )

  • काकीनाडा शहर से 48 किलोमीटर की दूरी पर अन्नवरम नाम का एक गांव पंपा नदी के किनारे बसा हुआ है जो कि काफी छोटा गांव है परंतु यह गांव बहुत ही ज्यादा धार्मिक महत्व रखता है, इसी के कारण यह दुनिया भर में प्रसिद्ध भी है यहां पर एक पहाड़ी स्थित है, और इस पहाड़ी पर श्री वेंकट सत्यनारायण स्वामी जी का मंदिर स्थित है जो कि श्रद्धालुओं के लिए काफी ज्यादा महत्व रखता है, इसीलिए दुनिया के कोने कोने में सें यहां पर श्रद्धालु आते हैं और श्री वेंकट सत्यनारायण स्वामी जी के इस मंदिर के दर्शन करते हैं।
  • आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां पर रोजाना श्रद्धालुओं की बहुत ही लंबी कतार लगती है, जिसके कारण श्रद्धालु इस कतार में 2 से 4 घंटे तक लगातार खड़े रहते हैं, इस मंदिर को लेकर लोगों के मन में बहुत ही आस्था है जिस प्रकार तिरुपति मंदिर प्रसिद्ध है उसी प्रकार यह मंदिर भी अपने आप में ही प्रसिद्ध है, इस मंदिर में हर साल भव्य तोहारो का आयोजन भी किया जाता है जिसमें शामिल होने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं, और यहां पर आपको बहुत ही ज्यादा शांत वातावरण मिलता है जो कि पर्यटकों को अपनी ओर बहुत ज्यादा आकर्षित करता है। अन्नवरम भी Visiting Places In Kakinada में काफी प्रसिद्ध है

5. कोरिंगा अभयारण्य ( Koringa Sanctuary )

  • धार्मिक स्थलों के अतिरिक्त काकीनाडा शहर में आप वन्य जीवन का रोमांचक आनंद भी उठा सकते हैं, काकीनाडा शहर से लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर कोरिंगा अभयारण्य स्थित है, और यह बहुत ही प्रसिद्ध पर्यटक स्थल भी है यहां पर आने वाले लाखों की तादाद में सैलानी यहां की सैर करना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं, आपको जानकर हैरानी होगी कि कोरिंगा अभयारण्य गतिशील परिस्थितिक तंत्र का एक अद्भुत उदाहरण भी है, जहां पर आपको वन्यजीवों तथा पेड़ पौधों की अलग-अलग प्रजातियां भी देखने को मिलती हैं।
  • यहां पर आपको काफी आकर्षक पक्षी तथा जानवर देखने को मिलते हैं तथा यहां पर मछली पकड़ने के लिए एक आदर्श जगह भी स्थित है, इसके साथ-साथ यहां पर समुद्री जीव भी आपको देखने को मिल सकते हैं, जैसे की मगरमच्छ तथा समुद्री गुल और पेलिकन आदि यदि आप Places To Visit In Kakinada के बारे में विचार कर रहे हैं तो आप कोरिंगा अभयारण्य के बारे में विचार कर सकते हैं, यहां पर आपको वन्य जीव तथा वनस्पति के साथ-साथ काफी अच्छे-अच्छे प्राकृतिक दृश्य भी देखने को मिलते हैं, जो कि आप को अपनी और आकर्षित भी करते हैं।

ये भी पढ़ें :- गुंटूर में 8 प्रसिद्ध घूमने के स्थान |

6. अराकू घाटी ( Araku Valley )

  • जो लोग Kakinada Tourist Places देखने के लिए आते हैं, वह लोग अराकू घाटी ( Araku Valley ) भी घूमने के की योजना बना सकते हैं, यह एक बहुत ही खूबसूरत घाटी है जो कि काकीनाडा से 115 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, और यहां पर भी बहुत दूर-दूर से पर्यटक घूमने के लिए आते हैं, यहां पर आपको बहुत ही ज्यादा शांत वातावरण मिलता है।
  • इसके साथ साथ आपको यहां पर घने जंगल तथा ऊंची पहाड़ियों की गाड़ियां भी देखने को मिलती है अराकू घाटी पूरी तरह से बड़े-बड़े पहाड़ों से गिरी हुई है, और यहां पर आपको बहुत ही अच्छे प्राकृतिक दृश्य है भी देखने को मिलते हैं और अराकू घाटी की दूरी समुद्र तल से 13 सौ मीटर है, यदि आपको प्राकृतिक दृश्य देखने में बहुत आनंद आता है, तो आप इस जगह पर घूमने की योजना जरूर बनाएं यहां पर आप ट्रैकिंग भी कर सकते हैं।

7. अनंतगिरी ( Anantagiri )

  • Places To Visit In Kakinada के बारे में यदि आप योजना बना रहे हैं, तो इसके साथ-साथ आप अनंत गिरी भी घूमने के लिए जा सकते हैं यह स्थान काकीनाडा से लगभग 2 से 3 घंटे की दूरी पर स्थित है, यह स्थान बहुत ही खूबसूरत पहाड़ी फल है जिसे देखने के लिए भी पर्यटक काफी दूर-दूर से आते हैं, यहां पर आपको बहुत ही मनमोहक वातावरण और काफी सुंदर पहाड़ियां तथा हरियाली देखने को मिलती है।
  • इसके साथ-साथ आपको यहां पर बहुत ही सुंदर सुंदर जिले देखने को मिलती है, जोकि आपको बहुत ज्यादा पसंद आएंगे और इसके साथ-साथ यहां पर अनंत गिरी मंदिर के दर्शन भी आप कर सकते हैं, और इसके अलावा यहां पर बहुत ही प्राचीन गुफाएं भी देखने को मिलती है, जिन्हें देखने के लिए विश्व भर से लोग आते हैं।

ये भी पढ़ें :- डिब्रूगढ़ के टॉप पर्यटक स्थल –

Best Time To Visit In Kakinada In Hindi?

  • आपने Kakinada Tourist Places तथा Visiting Places In Kakinada के बारे में तो जान लिया अब हम यह जान लेते हैं, कि किस मौसम में आप यहां पर घूमने का अधिक आनंद उठा सकते हैं, तो हम आपको बता दें कि आप काकीनाडा घूमने की योजना यदि बना रहे हैं, तो आप अक्टूबर के महीने से लेकर मार्च के महीने के बीच में कभी भी यहां पर जा सकते हैं इन महीनों के बीच में आपको यहां पर घूमने का काफी आनंद आएगा।
  • क्योंकि इस समय यहां पर मौसम थोड़ा ठंडा रहता है, इस समय यहां पर आपको 19 – 32 Degree के आसपास मौसम का टेंपरेचर मिल जाता है जिसके कारण यहां पर घूमने में और भी ज्यादा आनंद आता है, और खास तौर पर यदि आप नवंबर दिसंबर या जनवरी के मौसम में जाते हैं, तो उस समय तो आपको सूरज की गर्मी से भी तकलीफ नहीं होगी।

इन्हें भी पढ़ें :-

  1. अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर जिले के बेहतरीन पर्यटक स्थल –
  2. टॉप 10 घूमने के लिए जगह अण्डमान एंड निकोबार आइसलैंड मे।
  3. शिवसागर के कुछ आकर्षक पर्यटक स्थल –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *