Guntur Famous Places

Guntur Famous Places | गुंटूर में 8 प्रसिद्ध घूमने के स्थान

Tour and Travels

इस दुनिया में लगभग सभी लोगों को घूमने फिरने का शौक होता है, और लोग अक्सर घूमने फिरने के लिए काफी अच्छी अच्छी जगह ढूंढते रहते हैं, जहां  पर वह अपने परिवार के साथ जा सके और एक काफी अच्छा अनुभव ले सके।  जिन लोगों को घूमने-फिरने का शौक है, आज हम यह पोस्ट उन्हीं के लिए लेकर आए हैं, आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको आंध्र प्रदेश के Guntur Famous Places के बारे में बताएंगे क्योंकि सर्दियों के मौसम में अक्सर ज्यादा लोग घूमने फिरने के लिए कुछ ढूंढते रहते हैं, जहां पर मौसम भी ज्यादा ठंडा ना हो और घूमने फिरने में भी काफी आनंद आए। आज हम आपको  Visiting Places In Guntur तो चलिए अब हम जानते हैं, Guntur Famous Places तथा Best Places To Visit In Guntur

ये भी पढ़ें :- सिलचर शहर के रहस्यमई पर्यटक स्थल –

Best Places To Visit In Guntur?

अब हम Guntur Famous Places के बारे में जान लेते हैं, जिसको जाने के बाद आपको यह अनुमान लगाना आसान हो जाएगा कि आप यहां पर घूम सकते हैं, या नहीं या फिर आपके लायक है या नहीं है :-

1. नागार्जुन सागर डैम एंड एथीपोथाला फॉल्स ( Nagarjuna Sagar Dam & Athipothala Falls )

नागार्जुन सागर डैम गुंटूर जिले से कुछ ही दूरी पर स्थित है, और यहां की सुंदरता इतनी ज्यादा है, कि वह दूर दूर से आने वाले पर्यटकों को अपनी ओर काफी ज्यादा आकर्षित करती है, नागार्जुन डैम पर आपको डैम तो दिखता ही है इसके साथ-साथ यहां पर आपको  Athipothala Fall  भी देखने को मिलता है जो कि अपने आप में ही बेहद खूबसूरत है, और इसके साथ-साथ आपको यहां पर बहुत ही अच्छे प्राकृतिक दृश्य भी देखने को मिलते हैं, जो कि आपके मन को लुभा लेते हैं और यहां पर दूर-दूर से तैराकी भी पानी में तैरने के लिए आते हैं क्योंकि यहां का पानी बहुत ही ज्यादा साफ है और पानी इतना साफ है, कि आप पानी के नीचे का दृश्य भी आसानी से देख सकते हैं, इसीलिए यदि हम Best Places To Visit In Guntur की बात करें तो इस पर्यटक स्थल का मुख्य स्थान है।

ये भी पढ़ें :- डिब्रूगढ़ के टॉप पर्यटक स्थल –

2. Kondaveedu (  कोंडावेदु )

Kondaveedu गुंटूर जिले से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, और राजस्थान सभी पर्यटकों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान है, क्योंकि कोई भी पर्यटक यदि आंध्र प्रदेश घूमने आता है तो वह गुंटूर जिले के इस स्थान पर जरूर आता है, क्योंकि इस स्थान की खूबसूरती ही कुछ ऐसी है, जो खुद ही लोगों को अपनी और आकर्षित करती है जहां पर आपको कुछ ऐसे घर दिखाई देंगे जो कि 14 वी शताब्दी के दौरान बनाए गए हैं, और इन दोनों को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि उस समय का माहौल कैसा होता था, तो इसलिए यदि आप भी किसी ऐतिहासिक जगह तथा Guntur Famous Places पर घूमना चाहते हैं, तो इस जगह के बारे में आप विचार कर सकते हैं।

3. Uppalapadu Nature Conservation ( उप्पलपाडु प्रकृति संरक्षण )

यह पर्यटक स्थल गुंटूर जिले में काफी ज्यादा प्रसिद्ध है इस स्थान पर घूमने के लिए हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक आते हैं, और उनमें से काफी ज्यादा पर्यटक दूसरे देशों से आते हैं, क्योंकि जहां पर आपको बहुत ही अच्छे प्राकृतिक दृश्य है तथा अलग-अलग तरह के पक्षी देखने को मिलते हैं, जोकि अपने आप में ही बेहद खूबसूरत हैं और यहां पर आपको पक्षियों की कुछ ऐसी प्रजातियां भी देखने को मिल जाएंगे, जो कि आपने अपनी जिंदगी में भी कभी नहीं देखी होगी आपने उनके बारे में कभी सुना भी नहीं होगा, यह स्थान Guntur Famous Places और आंध्र प्रदेश में यदि दुनिया के किसी भी कोने में ऐसे लोग घूमने आते हैं, तो वह इस स्थान के बारे में सुनकर यहां पर जाना बेहद ही पसंद करते हैं।

ये भी पढ़ें :- शिवसागर के कुछ आकर्षक पर्यटक स्थल –

4. Kotappakonda Trikutaparvattam ( कोटप्पकोंडा त्रिकुटपर्वतम् )

यह गुंटूर जिले से लगभग है 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जहां पर आपको पहाड़ों के काफी प्राकृतिक दृश्य देखने को मिलते हैं, जो कि अपने आप में ही चमत्कार से कम नहीं लगते यहां पर बहुत ही प्रसिद्ध भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का मंदिर है, जिसको देखने के लिए पर्यटक काफी दूर-दूर से आते हैं, और यह मंदिर पहाड़ी के काफी उपस्थित है जिसके कारण और भी ज्यादा बढ़ जाती है, यहां के लोगों में यह मान्यता भी है कि जो यहां पर सच्चे मन से आता है, तो उसकी हर एक ख्वाहिश जरूर पूरी होती है।

5. Mangalagiri ( मंगलागिरी )

मंगलागिरी स्थान Guntur Famous Places में अपना मुख्य स्थान रखता है क्योंकि यहां पर भी लोग बड़ी दूर दूर से घूमने के लिए आते हैं, और जहां पर एक बहुत ही पुराना मंदिर स्थित है जॉकी नरसिम्हा स्वामी और माता लक्ष्मी पर आधारित है, यहां की स्थानीय लोगों के मुताबिक इस मंदिर की बहुत सी मान्यताएं प्रसिद्ध है। इस मंदिर में नरसिम्हा स्वामी के दर्शन करने के लिए बड़ी दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं, इसके साथ-साथ आपको इस मंदिर में बहुत ही बेहतरीन नक्काशी भी देखने को मिलती है, जो कि लोगों के द्वारा बहुत ही पसंद की जाती है।

ये भी पढ़ें :- श्रीकाकुलम ( Srikakulam )घूमने के दौरान इन पर्यटक स्थलों पर घूमना ना भूलें |

6. Amaravati ( अमरावती )

अमरावती गुंटूर जिले से 32 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, और आंध्र प्रदेश की राजधानी भी अमरावती ही है, यहां पर लॉर्ड बुद्धा का एक बहुत ही बड़ी प्रतिमा स्थित है जिसको देखने के लिए पर्यटक काफी दूर-दूर से आते हैं, झांकी खूबसूरती से ज्यादा है कि वह लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आती है, Visiting Places In Guntur मैं यह स्थान काफी प्रसिद्ध हैं।

7. कृष्णा बैराज ( Krishna Barrage )

गुंटूर जिले में स्थित कृष्णा बैराज अपने आप में काफी खूबसूरत है, यहां पर एक बहुत ही पुरानी नदी स्थित है, जो कि भगवान कृष्ण की मानी जाती है लोगों के मन में अलग-अलग मान्यताएं हैं इसके अतिरिक्त इस नदी में आपको भेज खूबसूरत है, मछलियां भी देखने को मिलती हैं परंतु इस स्थान की खूबसूरती रात के समय थोड़ी ज्यादा होती है ज्यादातर पर्यटक इस स्थान पर रात के समय घूमने के लिए आते हैं, क्योंकि रात के समय यहां ठंडी हवा तो चलती है, उसके साथ-साथ आपको बेहद ही आकर्षक दृश्य भी देखने को मिलते हैं, कृष्णा बैराज भी Best Places To Visit In Guntur  का अहम हिस्सा है।

ये भी पढ़ें :- आंध्र प्रदेश में बसे काकीनाडा ( Kakinada ) की सैर के दौरान उठाएं इन खास स्थानों का आनंद |

8. सूर्यालंका बीच ( Suryalanka Beach )

Guntur Famous Places में से एक है सूर्यालंका बीच इस बीच की खूबसूरती इतनी ज्यादा है, कि यहां पर भी पर्यटक भारत के अलावा अन्य देशों से भी घूमने के लिए तथा इस बीच में स्विमिंग करने के लिए आते हैं इस बीच पर Sunset का दृश्य इतना आकर्षक होता है, की उस समय आप सब कुछ भूल कर सिर्फ इसी दृश्य को देखेंगे संसद के समय इस बीच के पानी का रंग हल्का केसरिया हो जाता है जो कि बहुत ही ज्यादा सुंदर दिखाई देता है, इसके अतिरिक्त भी आपको इस बीच पर बहुत से ऐसे प्राकृतिक दृश्य भी देखने को मिलेंगे जॉकी अपने आप में बेहद खूबसूरत होते हैं, और आपको एक अलग सा ही एहसास कराते हैं।

Best Time To Visit In Guntur?

अगर आप Guntur Famous Places पर घूमने के बारे में सोच रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि यहां पर घूमने के लिए अक्टूबर से लेकर मार्च तक का महीना बिल्कुल सही रहता है, क्योंकि इस मौसम में यहां पर गर्मी ज्यादा नहीं होती और आपको पता ही है कि यदि आप ज्यादा गर्मी में कहीं पर घूमने जाते हैं, तो फिर आप अच्छे से घूम भी नहीं पाते इसीलिए हम तो आपको यही सलाह देंगे, कि यदि आप Best Places To Visit In Guntur के बारे में सोच रहे हैं, तो स्थान के साथ साथ आप यहां पर मौसम के अनुसार जाएं ठंडे मौसम में यहां पर घूमने फिरने का मजा काफी अधिक आता है।

इन्हें भी पढ़ें :-

  1. टॉप 10 घूमने के लिए जगह अण्डमान एंड निकोबार आइसलैंड मे।
  2. तिरुपति में है घूमने के लिए बेहतरीन जगह –
  3. चित्तूर में 7 प्रसिद्ध घूमने के स्थान |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *