वैसे तो हरियाणा राज्य में घूमने के काफी प्राचीन स्थान है l लेकिन रेवाड़ी एक ऐसा जिला है जहां पर काफी प्राचीन स्थान और घूमने के पर्यटक स्थल है l यदि आप हरियाणा राज्य में घूमने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए रेवाड़ी एक बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है l
आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको visiting places in rewari के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं l यदि आप आज तक रेवाड़ी नहीं गए हैं, तो पोस्ट पढ़ने के बाद आप जिंदगी में एक बार रेवाड़ी जरूर जाना चाहेंगे l आइए Rewari Tourist Places के बारे में विस्तार से जानते हैं l
Rewari Tourist Places- हरियाणा के रेवाड़ी में यह है घूमने के सबसे अच्छे Tourist Places
बाग वाला तालाब

रेवाड़ी में बाग वाला तालाब काफी प्रचलित है l Visiting Places in Rewari की लिस्ट में इसका नाम सबसे पहले आता है, क्योंकि यह तालाब काफी प्राचीन है l सदियों से इस तालाब का इतिहास चला रहा है l यहां पर तालाब के साथ-साथ काफी हरियाली भी है l
राव तुलाराम मेमोरियल

tourist places in rewari की लिस्ट में दूसरा नाम राव तुलाराम मेमोरियल का आता है l राव तुलाराम मेमोरियल रेवाड़ी में इसलिए प्रसिद्ध है क्योंकि यह रेवाड़ी से संबंधित स्वतंत्रता संग्रामी के नाम पर बनाया गया है l राव तुलाराम जोकि रेवाड़ी के रहने वाले थे उन्होंने भारत को आजाद करवाने के लिए अपना बलिदान दिया था l इसलिए उनकी याद में राव तुलाराम मेमोरियल बनाया गया है l
घटेश्वर मंदिर

हरियाणा के रेवाड़ी में घंटेश्वर नाम से एक मंदिर है l इस मंदिर की अगर हम बात करें तो Visiting Places In Rewari में यह मंदिर काफी प्रचलित हैl क्योंकि इस मंदिर का संबंध सनातन धर्म से है l प्राचीन सनातन धर्म के मंदिर काफी कम संख्या में ही भारत में है l इसलिए मंदिर बहुत खास है यह मंदिर एकमात्र मंदिर है जो रेवाड़ी के दिल में स्थित है l यदि आप रेवाड़ी घूमना चाहते हैं, तो प्रसिद्ध मंदिर के दर्शन अवश्य कीजिएगा l
बावल का प्रसिद्ध किला

रेवाड़ी में बावल का किला का प्रसिद्ध है l यह किला मुख्यता दिल्ली-जयपुर रोड के समीप बावल नामक शहर में स्थित है l यह किला इसलिए प्रसिद्ध है क्योंकि यहां पर अलग-अलग राजाओं ने अपने शासन में राज्य किया है l वैसे यह किला अब खंडहर बन चुका है ,परंतु यह किला भारत के इतिहास से जुड़ा हुआ है l इसीलिए हम आपसे यही कहेंगे कि यदि आप रेवाड़ी जा रहे हैं, तो किला अवश्य घूमना l
लाल मस्जिद

हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से रेवाड़ी के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल के बारे में जानकारी दी है l सभी पर्यटक स्थल बहुत ही अच्छे हैं इसलिए आप सब सभी पर्यटक स्थल ब्रह्मण कीजिएगा l रेवाड़ी में लाल मस्जिद भी एक ऐसा ऐतिहासिक पर्यटक स्थल है , जहां दूर-दूर से लोग आते हैं l दर्शनीय लाल मस्जिद काफी प्राचीन मस्जिद है l लाल मस्जिद का निर्माण अकबर के शासनकाल में हुआ था l इसलिए यदि आप रेवाड़ी जा रहे हैं,लाल मस्जिद जाना मत भूलना l
tourist places in rewari के माध्यम से हमने आपको सभी जानकारी विस्तार से देने की कोशिश की है lयदि आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी है, तो अपने उन दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर अवश्य करना जो Haryana घूमना चाहते हैं l