places to visit in deoghar

Ranchi Famous Travelling Place

Tour and Travels

रांची शहर भारत के झारखंड राज्य की राजधानी है l झारखंड राज्य प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है l रांची शहर को एक बार बिहार राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में भी पहचान मिली थी l जबकि ब्रिटिश शासन के दौरान रांची को एक Hill Station के रूप में पहचान मिली थी l   वर्तमान में रांची शहर खनिज के लिए प्रसिद्ध राज्य के रूप में जाना जाता है l  देश के कुल खनिज भंडारों का लगभग 40% हिस्सा रांची से ही प्राप्त होता हैl रांची शहर प्राकृतिक सुंदरता के लिए काफी प्रसिद्ध है इसीलिए रांची राज्य को हरियाली शांति और प्रकृति की खूबसूरत दृश्य के साथ-साथ हरे जंगलों से भरा हुआ आकर्षित स्थान के रूप में भी जाना जाता है l रांची के राज्य में हर एक कोने में दर्शनीय स्थल है l रांची भारत के झारखंड राज्य की राजधानी है और पर्यटकों की नगरी के रूप में भी जानी जाती है l रांची में घूमने लायक काफी स्थल है, जिनका दौरा आप कर सकते हैं l आज हम आपको इसके माध्यम से TravelingPlace Of Ranchi, Temples Of Ranchi के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं l यदि आप Ranchi Tourists Place विजिट करना चाहते हैं ,तो आप हमारे इस लेख को पूरा जरूर पढ़ने की कोशिश करें  l

TOP Tourist destinations Of Ranchi

Ranchi City की ऊंचाई समुद्र तल से लगभग 1140 Feet है l यह शहर प्राकृतिक विरासत को समेटे हुए है l यहां देखने के लिए झरने मंदिर ,सुंदर दृश्य काफी कुछ देखने के लिए है l यह स्थान पर्यटकों के बीच एक पसंदीदा जगह बन गया है l छुट्टियां मनाने के लिए झारखंड का पसंदीदा स्थान के रूप में माना जाता है l पर्यटन के शौकीन और छुट्टियां बिताने की योजना बना रहे लोगों के लिए हमने एक सूची बनाई है l इससे आप रांची शहर को नजदीक से जान सकते हैं और आनंद ले सकते हैं l आइए जानते हैं List Of Ranchi Tourists Place.

रांची का प्रसिद्ध पंच घाघ वॉटरफॉल

पंच घाघ वाटरफॉल रांची में घूमने लायक जगह में प्रमुख और आश्चर्यजनक जलप्रपात में से एक है l पंच घाघ Water Falls के पास ऊंची और खड़ी पहाड़ियों में पांच  झरनों के रूप में नीचे गिरता है l झरने के पास बहुत ही Beautiful Scene है और एक शानदार Picnic Park  के रूप में भी इस स्थान को जाना जाता है l इस झरने की दूरी लगभग 40 किलोमीटरदूर माना जाता हैl  पंच घाट वॉटरफॉल आने पर पर्यटक बहुत ही आनंद करते हैंl

रांची का दर्शनीय स्थल जगरनाथ मंदिर

रांची कादर्शनीय स्थल जगन्नाथ मंदिर एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है और आकर्षित मंदिर के रूप में सुविख्यात है lयह मंदिर पहाड़ी की चोटी पर स्थित भगवान जगन्नाथ का निर्माण सन 1691 में निर्मित किया गया था और रांची में सबसे लोकप्रिय ऐतिहासिक स्थलों में से एक माना जाता है l

रांची का काफी प्रसिद्ध स्थलटैगोर हिल

टैगोर हिल रांची में घूमने वाली जगह में शामिल है l  यह लगभग 200 फीट की ऊंचाई पर स्थित एक खूबसूरत पर्यटक स्थल है l इस पर्यटक स्थल का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता प्रसिद्ध कवि रविंद्र नाथ टैगोर के नाम पर रखा गया था l इसीलिए Tagor Hill Of Ranchi  काफी प्रसिद्ध भी है

माना जाता है कि रविंद्र नाथ टैगोर यहां अपने कविताएं लिखने के लिए इस स्थान पर आते थे l  कृषि विज्ञान संस्थान और रामकृष्ण मिशन आश्रम का एक केंद्र टैगोर हिल पर स्थित हैl

रांची में दर्शनीय स्थल अंगराबादी मंदिर

रांची के खूबसूरत पर्यटक स्थलों में यह स्थान बहुत ही सुंदर माना जाता है और यहां दर्शनीय स्थल अंगराबादी मंदिर पर्यटकों को अपनी ओर बहुत अधिक लुभाता हैl

यह मंदिर रांची के पास एक छोटे और शांत गांव में खुंटी के पास स्थित है l अंगराबादी मंदिर में भगवान गणेश, राम-सीता ,हनुमान महाराज और भगवान शिव की मूर्तियां स्थापित हैं l यहां पर पर्यटक घूमने के लिए आते हैं तो बहुत ही आनंद महसूस करते हैं l यह Famous Temple Of Ranchi  है l

रांची का प्रसिद्ध नक्षत्र वन

यहां का नक्षत्र वन पर्यटकों के लिए एक अच्छी डेस्टिनेशन हो सकता है l यदि आप एक अच्छे पिकनिक स्थान की तलाश में है तो आपको रांची के नक्षत्र वन जरूर आना चाहिए l

यहां की आकर्षित हरियाली और खूबसूरत पर्यावरण आपकी पिकनिक प्लान को मजेदार बना सकती है और आप यहां पर तरोताजा महसूस कर सकते हैंl

रांची का Famous Water Park फन कैसल वाटर पार्क

Ranchi Fun Water Park रांची City के रातू में स्थित है और यह Ranchi के सबसे Famous Water Park में से एक माना जाता है l इस पार्क में कई मजेदार विकल्पों के साथ-साथ पानी का बहाव रोमांचकारी गतिविधियां प्लेग्राउंड आदि के अलावा स्वादिष्ट भोजन सामग्री आदि यहां पर प्राप्त होते हैं l यहां पर जब भी पर्यटक स्थल घूमने के लिए आती है तो वह आनंद के कारण रोमांचित हो जाते हैं l

हमने Ranchi Famous Travelling Place पोस्ट के माध्यम से आपको  Best Traveling Place Of Ranchi के बारे में बताया है l यदि आपको हमारी Post पसंद आई है, तो दोस्तों के साथ Share जरूर करना l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *