आपने अक्सर कर्नाटक के बारे में बहुत सी टूरिस्ट प्लेस के बारे में सुना होगा l उन्हीं टूरिस्ट प्लेस में से एक भद्रावती टूरिस्ट प्लेस भी है जो बहुत से लोगों को पता नहीं होगा l जिन लोगों को भद्रावती टूरिस्ट प्लेस के बारे में पता नहीं है उन लोगों को हम इस आर्टिकल में विस्तार से बताएंगे कि कर्नाटक में भद्रावती कहां पर स्थित है l अगर आप कर्नाटक घूमने जा रहे हैं तो आप भद्रावती जी अवश्य घूमे l क्योंकि वहां पर आपको अपने परिवार वालों के साथ घूमने में बहुत ही मजा आएगा l भद्रावती में घूमने के लिए बहुत कुछ है जिससे आप बहुत आनंद ले सकते हैं l इसलिए आप जब भी कर्नाटक घूमने का प्लान बनाते हैं या फिर बना रहे हैं तो आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप भद्रावती भी जरूर घूम कर आए l अब हम आपको भद्रावती टूरिस्ट प्लेस, भद्रावती के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल के बारे में विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं l कृपया करके हमारी आगे की पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़िएगा l
भद्रा नदी
कर्नाटक की भद्रा नदी एक ऐसी नदी है जो यात्रियों के लिए बहुत ही शानदार देखने योग्य है l यह नदी इतनी खूबसूरत है कि जब भी कोई टूरिस्ट यहां पर घूमने आएंगे तो उन्हें यह नदी बहुत ही पसंद आएगी l
इस नदी का जन्म पश्चिमी घाटों की श्रंखला कुदरेमुख के निकट गंगामोल में हुआ है l यह नदी पूर्वी दिशा की ओर बहती है l इतना ही नहीं यह नदी भद्रावती की ओर मुड़ती है और कोड्ली में तुंगा नदी से मिलती है जोकि शिमोगा के निकट एक शहर के नाम से जाना जाता है l इसलिए आपको यह ध्यान रखना होगा आप जब भी कर्नाटक घूमने जाए तो भद्रावती में इस नदी को देखकर अवश्य आए l
भद्रावती बांध
दोस्तों क्या आपने कभी भद्रावती बांध के बारे में सुना है l भद्रावती नदी को भद्रा जल परियोजना जल बांध के रूप में भी जाना जाता है और इस बांध को भद्रा नदी पर बनाया गया है l इसलिए यह भद्रावती शहर के निकट ही स्थित है l इस क्षेत्र के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है l यह बांध एक 194 फुट ऊंची है और इस बांध को कर्नाटक राज्य के मुख्य इंजीनियर द्वारा बनाया गया है l भद्रावती बांध जब से बनी है उस समय से ही आसपास के इलाकों पानी और बिजली की सुविधा उसी भद्रावती बांध की सहायता से ही होती है l यह एक बहुत ही बड़ी बांध है l आप जब भी भद्रावती जाएंगे तो इस बांध को देखना ना भूलें l
भद्रावती में लक्ष्मी नरसिंह मंदिर
आप जब भी भद्रावती जाते हैं तो आप चाहे तो आप भद्रावती लक्ष्मी नरसिंह मंदिर के दर्शन भी कर सकते हैं क्योंकि यह मंदिर बहुत ही खूबसूरत है l इस मंदिर को 13वी शताब्दी मैं होयसल राज्य वंश द्वारा बनाया गया है l इस मंदिर को विष्णुवर्धन के पोते वीर नरसिंह ने नक्शे के आधार पर बनवाया था l यह मंदिर 3 फुट ऊंचा है और यह भगवान विष्णु के अवतार रूप भगवान नरसिंह समर्पित है इसलिए आप जब भी भद्रावती घूमने जाते हैं तो आप इस मंदिर के दर्शन भी अवश्य करें क्योंकि यह मंदिर भी काफी प्रसिद्ध माना जाता है l
जैन बसादी
आप जब भद्रावती घूमने जाएंगे तो जैन बसादी आपके लिए देखने योग्य स्थान है क्योंकि यहां पर बहुत ही खूबसूरत नजारा दिखाई देता है l क्योंकि इन दीवारों पर भगवान महावीर के उपदेशों को नकाशी के जरिए लिखा गया है l इसलिए आप जब भी भद्रावती जाते हैं तो आप जैन बसादी घूम कर जरूर आए l क्योंकि यहां पर नकाशी के जरिए बहुत कुछ लिखा गया है l
भद्रा के मठ
आपने कभी भद्रावती मठ के बारे में सुना है l भद्रावती मठ बहुत ही खूबसूरत है इसलिए आप जब भद्रावती जाएंगे तो भद्रावती मठ को देखकर भी अवश्य आए l भद्रा नदी के किनारे स्थित शारदा कुंडली, हल्ली और शंकर मठ इत्यादि कुछ प्रसिद्ध मठ दी है l इसलिए आप जब भी भद्रावती जाएंगे तो देखना ना भूलें l
भद्रावती में स्थित शिव मूर्ति
क्या आपने कभी भद्रावती में स्थित शिव मूर्ति के बारे में सुना है l भद्रावती में एक महादेव की बहुत बड़ी मूर्ति है जो बहुत ही सुंदर दिखाई देती है l आप जब भी भद्रावती जाएंगे तो आप इस मूर्ति को देखना ना भूलें क्योंकि यह शिव भगवान की बहुत बड़ी मूर्ति है l यह मूर्ति छोटा हुत्ता के निकट है l इसलिए हम आपको यह बता देते हैं कि आप जब भी भद्रावती जाएंगे तो इस की मूर्ति को देखना ना भूलें l
इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको भद्रावती के मंदिर और भद्रावती के सभी प्रसिद्ध पर्यटक स्थल के बारे में जानकारी दी है l अगर आप भद्रावती के ट्रैवलिंग प्लेस ढूंढ रहे थे, तो आपके लिए पोस्ट काफी आवश्यक होगी l