बेल्लारी कर्नाटक का एक शहर है जो भारत के साथ-साथ अन्य कई देशों में प्रसिद्ध है l बेल्लारी शहर में ब्रिटिश शासन काल के दौरान बहुत से ऐसे पर्यटक स्थलों का निर्माण कराया गया है जो पूरे देश में केवल बेल्लारी शहर में ही देखने को मिल सकती हैं l यदि आप अपने परिवार वालों के साथ या फिर अपने पार्टनर के साथ घूमने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए बेल्लारी शहर घूमने के लिए काफी अच्छा रहेगा l बेल्लारी शहर में घूमने लायक बहुत से ऐसे खास पर्यटक स्थल हैं जिनका निर्माण ब्रिटिश शासन काल के दौरान करवाया गया था l आज हम आपको यह बताएंगे कि बेल्लारी के पर्यटक स्थल कौन से हैंl इसलिए आप पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़ते रहिएगा ताकि जब आप बेल्लारी टूरिस्ट प्लेसिस पर घूमने जाएं तो यहां पर आकर खूब मौज मस्ती भी कर सकें l
बेल्लारी की पहाड़ियां
आप जब भी अपने परिवार वालों के साथ बेल्लारी घूमने जाएंगे तो यह देखेंगे कि बेल्लारी शहर मुख्य रूप से चट्टानी ग्रेनाइट से बनी दो पहाड़ियों में फैला हुआ है l इन दो पहाड़ियों से आप दूर तक के नजारों का आनंद ले सकते हैं l ऐसा इसलिए है क्योंकि इन पहाड़ियों का दक्षिणी पूर्वी हिस्सा किसी इंसान के चेहरे जैसा दिखाई देता है l यह पहाड़ी बहुत ही सुंदर और नक्काशीदार किनारों से प्रसिद्ध है l इसलिए आप जब भी बेल्लरी के पर्यटक स्थल पर घूमने जाएंगे तो इस पहाड़ी को देखना ना भूलें l
बेल्लारी में मौजूद टर्की में शहीद जवानों का ग्रेव्यार्ड
आप जब भी अपने परिवार वालों के साथ बेल्लारी घूमने जाएंगे तो वहां पर आप बेल्लारी में स्थित तुर्की सैनिकों के लिए एक स्मारक के रूप में बनाए गए ग्रेवयार्ड को भी आप देख सकते हैं l
यह कब्रिस्तान हवाई पट्टी के नजदीक स्थित है जहां पर पुर के सैनिकों को दफनाया गया है l इन सैनिकों को प्रथम विश्व युद्ध के दौरान अंग्रेजों द्वारा इन सैनिकों को 1918 में इन्हें भारत में लाया गया था जहां इनकी समाधि बनी हुई है l
वहां पर समाधि लेख मौजूद है जिसने सैनिकों के बारे में बहुत कुछ लिखा गया है और इसके अलावा किसी स्थान पर तुर्की शाही परिवार के सदस्य अब्दुल साला आगा बाशा की भी कब्र स्थित है जिनकी मृत्यु सन 1918 अलीपुर जेल में हो गई थी l इसलिए आप जब भी बेल्लारी ट्रैवलिंग प्लेसिस घूमने जाएंगे तो ग्रेवयार्ड को भी जरूर देख कर आए l
बेल्लारी चिड़ियाघर
आप जब भी कर्नाटक के बेल्लारी शहर में घूमने जाएंगे तो बेल्लारी के चिड़ियाघर में घूम कर अवश्य आए l क्योंकि बेल्लारी के चिड़ियाघर में आपको बहुत ही आनंद आ सकता है क्योंकि बेल्लारी का चिड़ियाघर बहुत ही खूबसूरत है l
इस चिड़िया घर को 1981 में बनाया गया है l इस चिड़ियाघर में बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क भी बनाया गया है और किसके साथ साथ आप इस चिड़ियाघर में बहुत से जीव जंतुओं को भी देख सकते हैं l
आप कैसे भी कई जीवो को देखेंगे जो आपने पहले कभी नहीं देखे होंगे जैसे काला हिरण ,मगरमच्छ, गीदड़ ,अजगर, कोबरा ,भालू ,शेर ,जेब्रा ,बंदर आदि यहां पर आप यह जानवर देख सकते हैं l
यहां पर रोजाना बहुत ज्यादा भीड़ लगी होती है क्योंकि यहां पर लोग आते-जाते रहते हैं क्योंकि कहा जाता है कि यह बहुत ही खूबसूरत चिड़ियाघर है इसलिए यहां पर इतनी ज्यादा भीड़ रहती है l
हनुमान मंदिर
आपको एक बात का ध्यान रखना होगा आप जब भी कर्नाटक बेल्लरी शहर में घूमने जाएंगे तो आप Karnatak Bellary Hanuman mandir घूमने अवश्य जाएं l
ऐसे कई लोग है जिन्हें यह पता नहीं है कि बेल्लारी में हनुमान मंदिर भी स्थित है जिनको हनुमान मंदिर के बारे में पता नहीं है वह हमारे इस आर्टिकल से जानकारी ले सकते हैं l
बेल्लारी में हनुमान मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध माना जाता है l क्योंकि यह मंदिर बहुत ज्यादा पुराना है लोगों के मन में इस मंदिर के प्रति बहुत ही श्रद्धा है l
कहा जाता है कि अगर कोई व्यक्ति सच्चे मन से यहां पर कुछ मांगते हैं तो उनकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है I
इसलिए आप जब भी Bellary Travelling Place जाएंगे तो हनुमान मंदिर के दर्शन अपने परिवार के साथ जरूर करें l
शिव मंदिर
आप जब भी बेल्लारी जाएंगे तो आप वहां पर शिव मंदिर के दर्शन भी जरूर करें बेल्लारी में बस स्टैंड के पास एक बहुत बड़ा शिव मंदिर है जो बहुत ही खास माना जाता है l
यह भी एक ऐसा ही बहुत पुराना मंदिर है जैसा हनुमान मंदिर है इसलिए आप जब भी बेल्लारी जब भी घूमने जाएंगे तो शिव मंदिर अवश्य जाए l
ऐसा कहा जाता है कि बहुत शिव मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध है क्योंकि यह बहुत ही पुराना मंदिर है इस मंदिर में श्रद्धालुओं की बहुत ही भीड़ लगी रहती है l
इसलिए आप जब भी अपने परिवार वालों के साथ बेल्लारी घूमने जाएंगे तो इस मंदिर में भी दर्शन करने जरूर जाए I