places to visit in deoghar

Best Places To Visit IN Deoghar – देवघर में घूमने के लिए प्रसिद्ध स्थल

Tour and Travels

वैसे तो पूरे भारत में ही प्रत्येक राज्य में घूमने के काफी प्रसिद्ध स्थल है लेकिन कुछ ट्रैवलिंग प्लेस धार्मिक होने की वजह से काफी प्रसिद्ध है वैसे तो भारत में उत्तराखंड हिमाचल पंजाब और कई राज्यों में अच्छे अच्छे धार्मिक स्थल है लेकिन आज हम आपको झारखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के बारे में जानकारी देने वाले हैं l आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Tourists Place In  Deoghar के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे l अगर आप अपने परिवार के साथ देवघर घूमने का प्लान बना रहे हैं,तो आपके लिए यह पोस्ट काफी जरूरी है l चलिए जानते हैं Best Traveling Place Of Deoghar कौन-कौन से हैं l

Top Deoghar Tourist Places

देवघर का प्रसिद्ध सत्संग भवन

देवघर में धार्मिक स्थलों में प्रसिद्ध सत्संग भवन भी है l इस आश्रम में दूर-दूर से लोग ठाकुर अनुकूलचंद्र जिसे सत्संग सुनने और दर्शन करने के लिए आते हैं l

देवघर सत्संग स्थान एक पर्यटक स्थल की तरह भी है क्योंकि यहां पर आश्रम के साथ-साथ एक संग्रहालय और चिड़ियाघर भी है l

देवघर का बांसुकीनाथ मंदिर

देवघर में वैसे तो कई धार्मिक स्थल जैसे कि सत्संग भवन और मंदिर है l लेकिन देवघर का बासुकीनाथ मंदिर सभी मंदिरों में विशेष है l बासुकीनाथ मंदिर में मुख्य रूप से शंकर भगवान जी की पूजा की जाती हैं यहां झारखंड के इलावा दूर-दूर के सभी राज्यों से लोग भगवान शंकर जी के दर्शन करने पहुंचते हैं l

बासुकीनाथ मंदिर की यह खासियत है कि इसमें भगवान शिव जी और पार्वती जी की मूर्तियां बिल्कुल आमने-सामने सजाई हुई है और हमेशा शाम के समय ही मंदिर के द्वार खोले जाते हैं और भक्तों को दर्शन करने का अवसर दिया जाता है l

पुजारियों के अनुसार ऐसा इसलिए क्योंकि शाम के समय में पार्वती जी और शिव जी जी दोनों आपस में मिलते हैं l यदि आप भी कहीं घूमने का मन बना रहे हैं तो Deoghar Famous Temple  आपके लिए काफी रोचक होंगे l

देवघर का प्रसिद्ध बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर

झारखंड का देवघर धार्मिक मंदिर और धार्मिक स्थल के कारण काफी प्रसिद्ध है l देवघर में बैघनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर काफी प्रसिद्ध है l यह भारत में 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है यह मंदिर शिव जी भगवान का है l

भगवान शिव जी को समर्पित बैघनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर जुलूस के लिए भी काफी प्रसिद्ध है l यहां पर श्रावण माह में भक्तों के द्वारा जुलूस निकाला जाता है l श्रावण माह में दर्शन करने के लिए भक्तों की लंबी कतारें लग जाती है l

आप भी जिंदगी में एक बार Deoghar Famous Temple के दर्शन अवश्य करना क्योंकि यहां पर आने वाले हर भक्तों को बहुत शांति मिलती है l

Deoghar का प्रसिद्ध नौलखा मंदिर

दोस्तों देवघर का नौलखा मंदिर काफी प्राचीन है और देवघर के नौलखा मंदिर में राधा कृष्ण जी की पूजा की जाती है l आपकी जानकारी के लिए बता दें की देवघर के दूसरे मंदिरों से इस मंदिर की दूरी लगभग 1.5 किलोमीटर है l

इस मंदिर की खासियत यह है कि नौलखा मंदिर लगभग डेढ़ सौ फीट ऊंचा है l नौलखा मंदिर बनाने में लगभग ₹900000 की लागत और कई वर्षों की मेहनत शामिल है l यह मंदिर देखने में काफी खूबसूरत है l

आप एक बार इस मंदिर के दर्शन कर लेंगे तो आपका जीवन धन्य हो जाएगा क्योंकि देवघर का नौलखा मंदिर में जाने वालों को काफी शांति मिलती हैl इस मंदिर पर करीब ₹900000 का खर्च आया था इसलिए इस मंदिर का नाम नौलखा मंदिर रख दिया गया है l

देवघर जिले नंदन पहाड़

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि झारखंड के देवघर में काफी प्राचीन मंदिर में घूमने के स्थान है इनमें से सबसे प्रचलित नंदन पहाड़ है l नंदन पहाड़ सिर्फ एक पहाड़ नहीं है बल्कि एक पिकनिक स्थल भी है l

यहां पर दूर-दूर से लोग पिकनिक मनाने आते हैं l यहां पर पहाड़ से आप सूर्य उदय का बहुत अच्छे दृश्य भी देख सकते हैं l

देवघर का आकर्षक ट्रैवलिंग प्लेस है यदि आप सच में देवघर को अच्छे से घूमना चाहते हैं तो इस पहाड़ी को अपनी लिस्ट में सबसे पहले अवश्य रखना l

देवघर की तपोवन पहाड़ी और तपोवन गुफाएं

दोस्तों जो देवघर में घूमना चाहते हैं , जानकारी के लिए बता दें कि देवघर से 10 किलोमीटर की दूरी पर तपोवन की गुफाएं और पहाड़ियां भी है l इन पहाड़ियों पर एक तपोवन मंदिर भी है l

इस मंदिर को तपोनाथ महादेव के नाम से भी जाना जाता है l यहां स्थित मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां पर वाल्मीकि ऋषि अपनी तपस्या करने पहुंचे थे l

यहां पर मंदिर और गुफा में काफी शिवलिंग है l यदि आप घूमने की प्लानिंग कर रहे है तो यह मंदिर और गुफाएं आपको बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है l

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको Deoghar Famous Places के बारे में जानकारी दी है l झारखंड के देवघर में घूमने आ रहे हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए  Traveling Place Of Deoghar  का विजिट अवश्य करना l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *