places to visit in davangere

दावणगेरे के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल जहां घूमना है सबको पसंद

Tour and Travels

दोस्तों वैसे तो पूरे भारत में काफी पर्यटक स्थल है लेकिन कर्नाटक भी पर्यटक स्थल के मामले में काफी प्रसिद्ध है l वैसे तो कर्नाटक में काफी सारे घूमने के स्थान है l लेकिन हम आपको आज इस पोस्ट के माध्यम से दावणगेरे के बारे में जानकारी देंगे l दोस्तों अगर आप कर्नाटक घूमने का विचार बना रहे हैं, तो कर्नाटक के दावणगेरे शहर जरूर घूमने जाए l दावणगेरे शहर कर्नाटक का एक महत्वपूर्ण शहर है जो अपने प्राकृतिक सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के लिए जाना जाता हैl  आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से दावणगेरे शहर के दर्शनीय स्थलों के बारे में अवगत कराने जा रहे हैं l आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको दावणगेरे के सभी महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल के बारे में जानकारी देंगे l यदि आप भी कर्नाटक के दावणगेरे पर्यटक स्थल का लुफ्त उठाना चाहते हैं ,तो यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है l आप इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें l

कर्नाटक की दावणगेरे के सबसे प्रसिद्ध ट्रैवलिंग प्लेस

चलिए दोस्तों अब हम आपको कर्नाटक के दावणगेरे के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल के बारे में बताते हैं, जिनको दूर-दूर से लोग देखने आते हैं l दावणगेरे पर्यटक स्थल के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने के लिए पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ना l जब भी आप कर्नाटक घूमने जाएंगे तो आपको हमारी पोस्ट के जरिए पर्यटक स्थल के बारे में काफी जानकारी मिल जाएगी l

दावणगेरे कुंदूवाड़ा केरे के दर्शनीय स्थल 

दोस्तों अगर आप दावणगेरे भ्रमण की शुरुआत यहां के प्रसिद्ध कुंडवाड़ा केरे पर्यटन स्थल से कर रहे हैं तो यह एक प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल है l कुंदूवाड़ा केरे एक सुप्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट है l यहां पर पर्यटकों का आवागमन लगा रहता है l यहां का जलाशय भी मौजूद है,जो इस स्थल को खास बनाने का काम करता है l यहां से सूर्योदय के दृश्य काफी खूबसूरत नजर आते हैं l यह स्थान जलाशय शहर के लिए जलापूर्ति का काम भी करता है l इस जलाशय का इस्तेमाल जल संरक्षण के लिए भी किया जाता है l इसलिए जब भी आप कर्नाटक घूमने जाएं तो दावणगेरे के पर्यटक स्थल घूमना ना भूले l

दावणगेरे का प्रसिद्ध ईश्वर मंदिर

दावणगेरे अपने धार्मिक स्थानों के लिए भी सुप्रसिद्ध स्थान माना जाता है l यह मंदिर बागली गांव में स्थित है l अगर आप यहां पर्यटन के लिए आते हैं तो आपको यहां लोकप्रिय ईश्वर मंदिर के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हो सकता हैl  यहां के मंदिर की वास्तुकला देखने लायक होती है जिसे हौसला शैली में बनाया गया है l मंदिर के निर्माण में मिट्टी और प्लास्टर का उपयोग भी प्रचुर मात्रा में किया गया है l मंदिर की दीवारों और प्रवेश द्वारों को आकर्षक आकृतियों से भरपूर सजाया गया है l आप यहां भगवान शिव की मूर्तिका दर्शन कर सकते हैंl  इस मंदिर में भोलेनाथ के अलावा भगवान विष्णु, सुब्रमण्यम भगवान ब्रह्मा और गणेश भगवान की भी मूर्तियां स्थापित की गई  है l दावणगेरे का ईश्वर मंदिर इसीलिए भी प्रसिद्ध क्योंकि यहां पर आपको काफी शांति मिलती है l

दावणगेरे के बेतूर पर्यटन स्थल

दावणगेरे स्थित बेतूर पर्यटक स्थल एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व रखने वाला  प्रसिद्ध स्थल के रूप में जाना जाता हैl  जो जोदावणगेरेजगलूर रोड पर जिला मुख्यालय के लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है l बेतूर शहर एक बड़ा भौगोलिक क्षेत्र अपने में समाए हुए बेतूल एक ऐतिहासिक प्रेमी के लिए किसी खजाने से कम नहीं माना जाता है l इस क्षेत्र का इस्तेमाल राजाओं द्वारा अपने पशुओं को रखने के लिए भी किया जाता था l इसके अलावा आप यहां के प्रसिद्ध शिव मंदिर को भी दर्शनीय स्थल के रूप में देख सकते हैं l जो चालुक्यशैली की सुंदरता का प्रतिनिधित्व करता हैl दोस्त हम आशा करते हैं कि आपको बेतूर पर्यटक स्थल काफी अच्छा लगेगा इसीलिए आप यहां पर जरूर जाना l

बागली प्रसिद्ध पर्यटक स्थल

दावणगेरे के सुप्रसिद्ध बागली पर्यटन स्थान पर्यटक स्थल के रूप मेंकाफी के रूप में महत्वपूर्ण स्थान रखता है l बागली हर पन हल्ली  के पास स्थित है  और 9 वी शताब्दी के संबंध रखने वाले कालेश्वर मंदिर के लिए प्रसिद्ध जाना जाता है l यह मंदिर चारों तरफ से पंच लिंग मंदिरों से घिरा हुआ है l मंदिर का मुख्य भाग भगवान उगरा नरसिंह की नक्काशी दार मूर्ति को दर्शाता है l जबकि मंदिर की बाहरी दीवारों को जटिल आकृतियों और पत्थरों की नक्काशी के साथ सजाया गया यह प्रसिद्ध स्थान है l इस मंदिर में आपको काफी अच्छी भगवान की मूर्तियां देखने को मिलेंगे l यह मंदिर काफी प्राचीन है इसलिए यहां पर आने वाले हर पर्यटक को यह बागली मंदिर काफी पसंद आता है l

दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको कर्नाटक के दावणगेरे के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल के बारे में जानकारी अच्छे से समझ आ गई होगी l यदि आपको भी कर्नाटक घूमने आना है तो दावणगेरे पर्यटक स्थल को अपनी लिस्ट में अवश्य शामिल करना l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *