चीनी ऐप्स के द्वारा भारत पर चीन का राज

Tips & Tricks

तो आज हम चीन के ऐप्स और गेम्स को बताने वाले हैं की कौन – कौन सा चीन का है,, और किस प्रकार से चीन भारत के लोगो पर राज कर रहा है।

“ एक महत्वपूर्ण बात अगर आप भारत के सभी ऐप्स को जानना चाहते हैं तो वो मैंने पहले ही बता दिया है आप उसे पढ़ सकते हैं , और साथ मे ये भी बताया है अगर आपके फोन मे कोई चीनी ऐप है तो अपने आप ही पता भी चल जाएगा आपको और डिलीट भी हो जाएगा लेकिन डिलीट होने से पहले आपसे पुछेगा भी, मतलब की आपसे परमिशन भी माँगेगा।

एक और बात हमने बताया है की अगर कोई ऐप या गेम है और उसके बारे मे आप पूरी जानकारी चाहते हैं तो वो भी सब मैंने आपको पहले ही बता दिया है, लेकिन अगर आपको फिर भी वो मिल नहीं रहा है तो आप हमे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं ।

तो अब मै आपको एक ऐसी खास बात बता रहा हूँ जो बहुत ही खास बात है और ये सबको मतलब की हम सभी भारतवासियों को जानना चाहिए ।

तो वो बात ये है की चीन मे किसी अलग देश का कोई प्रॉडक्ट इस्तेमाल नहीं किया जाता अगर होता भी है तो समझो ना के बराबर, और वहाँ के लोग चीन का जो भाषा है उसी को महत्व देते हैं , और हर एक जगह चीन भाषा का ही प्रयोग करते हैं , वो इसलिए की उनका कोई भी इन्फॉर्मेशन बाहर ना जाए ये लोग क्या-क्या प्लान करते हैं किसी को भी पता ना चले।

तो मेरे प्यारे भाइयों आपसे निवेदन है की हमे भी इनके जैसे ही अपने मात्रभाषा का उपयोग करना चाहिए,, और हाँ कृपया पूरा पढ़ना बहुत ही ज्यादा ऐप्स और गेम्स के बारे मे हमने बताया है।

तो चलिये अब हम अपना टॉपिक शुरू करते हैं ।

(1)   टिक टॉक , हैलो , विगो

ये आप तो जानते हि हैं की शॉर्ट विडियो बनाने वाला ऐप है ।

आपको सायद पता नहीं होगा की ये तीनों एक ही कम्पनी का है, जिस कंपनी का नाम “ब्यिटे डांस” है ।

और भी शॉर्ट विडियो बनाने वाले ऐप्स हैं लेकिन वो ‘ब्यिटे डांस’ कम्पनी का नहीं है पर चीन का ही है, उनका नाम –

भी मेट,भी मेट स्टेटस,क्वाई,जैकजैक लाइव,यु विडियो,एम भी मास्टर, यियों,जिली,टीका,स्नैक विडियो इत्यादि।

इसी से संबंधीत मै आपको एक और बात बता दूँ की ये इतने सारे ऐप्स जो हैं वो चीन को छोड़कर बाकी देश के यूथ का दिमाग विचलित करने के लिए बनाया है ताकि ये कुछ नया ना कर पाएँ और हमारा प्रॉडक्ट प्रयोग करें और हमारी कमाई भी होती रहेगी ।

पता नहीं आपने गौर किया है या नहीं अगर नहीं किया अब देखियेगा जिस चीनी ऐप्स पर आप अपना समाय बर्बाद करते हैं क्या उस पर आपको चीनी मिलते हैं, नहीं ना अगर मिलते भी होंगे तो बहुत ही कम मतलब की ना के बराबर ही समझो ।

एक बात और सबसे ज्यादा भारत के लोग ही ज्यादा पागल और परेशान रहते हैं इन चीनी ऐप्स के पीछे ।

(2)   शेयरइट,जेंडर

(3)   अलीबाबा,एलीएक्सप्रेस,क्लब फ़ैक्टरि,बैंगगुड

(4)   एम आई ब्राउज़र,यू सी ब्राउज़र,यू सी मिनी,मिंट ब्राउज़र इत्यादि।

(5)   वी चैट

(6)   एम आई क्रेडिट

(7)   एम आई रिमोट कोट्रोलर

(8)   यू सी न्यूज़,न्यूज़ डॉग,यू सी कोंट्रोलर

(9)   विडियो एडिटर & विडियो मेकर

(10) पैरलल स्पेस

(11) विडियो शो

(12) स्क्रीन रिकार्डर भी रिकार्डर

(13) ब्युटि प्लस

(14) स्वीट सेल्फी

(15) यू डिक्शनरी

(16) ऐप लॉक

(17) डबल्यू पी एस ऑफिस

(18) आल डाउनलोडर

(19) टर्बो भी पी एन

(20) फैमिली लोकेटोर

(21) विवा कट

(22) स्क्रीन रिकार्डर & विडियो रेकार्डर

(23) कॉलेज मेकर

(24) फोटो एडिटर प्रो

(25) स्टोरी मेकर

(26) कैम स्कैनर

(27) के के लाइव,मेमे लाइव,फ़ैन्सि यु, लेमर,लाइव यू,पैरा यु,टनटन

(28) स्ट्रीम कर, तुम मिले

नाम से भारत का लग रहा है लेकिन चीनी है ।

(29) शेयर चैट

इसके सी ई ओ भारत के हैं लेकिन ये भी चीन मे ही डेवलप हुआ है और पैसा भी वहीं जाता है ।

अब गेम पर आते हैं इसमे कुछ गेम तो चीन के नहीं थे शुरुआत मे लेकिन बाद मे वो चीन के हो गए । तो चलिये अब हम उन गेम्स के बारे मे जान लेते हैं ।

(30) कैरम पोल

(31) मिनी मिलिटिया

(32) 8 बाल पूल

(33) आर्चरी किंग

(34) रेल रूश

(35) गोल्फ बैटल

(36) प्लेज इंक

(37) फ्लिप मास्टर

इन सभी गेम को डेवेलप स्विट्ज़रलैंड की कम्पनी मिनी क्लिप ने किया है, लेकिन 2015 मे इसे चीन के टेनसेंट कम्पनी ने खरीद लिया ।

(38) गेरिना फ्री फायर,पबजी,कॉल ऑफ ड्यूटी,फोर्टनाइट,माफिया सिटि,गन्स ऑफ ग्लौरी,राइज़ ऑफ किंगडम,किंग ऑफ अवालोन,क्लैश ऑफ किंग्स,गेम्स ऑफ सुल्तान्स इत्यादि के पब्लिशर भी टेनसेंट कम्पनी ही है ।

तो उम्मीद है हमे की आपको सब समझ मे आया होगा आपने बहुत कुछ आज जाना होगा तो कृपया और लोगो के साथ भी शेयर करें । और अगर ऐसा कुछ भी हो जो समझ मे ना आया हो तो कमेंट बॉक्स मे हमे कमेंट करें।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *