smallcase in hindi

Smallcase In Hindi(स्मॉलकेस को हिंदी में जानिए)

Business Earn Money

अभी तक निवेश करने के दो तरीके होते थे l पहला Direct Stocks खरीदना और दूसरा Mutual Funds मे निवेश करना। अब इन्वेस्टमेंट करने का तीसरा तरीका भी काफी इस्तेमाल किया जाता है l निवेश करने का तरीका तरीका Small case है l स्मॉलकेस में Theams और Strategy के आधार पर एक पोर्टफोलियो बनाते है। यह पोर्टफोलियो किसी एक Theam से सम्बन्धित होता हैं जो उससे संबंधित चीजों मे निवेश करता है। जैसे Technology  एक Theam है अब इससे जुड़ी कंपनियों के Stocks हम एक साथ आसानी से खरीद सकते हैं। यानी अलग अलग Theam के Basket है, जिसमे हमको निवेश का अपने अनुसार बेस्ट ऑप्शन मिलता है। स्मॉलकैस Investment  करने का सबसे अच्छा तरीका है। आइए विस्तार से समझते हैं( small case kya hota hai ) ।

Small case kaise kaam karta hai (स्मॉलकेस कैसे काम करता है)

small case kya hota hai  जानने के बाद आइए जानते है, स्मॉलकेस कैसे काम करता है l Smallcase के लिए आपके पास Demate और Trading Account होना जरूरी है। जब आप स्मॉलकेस को Google पर सर्च करके साइट पर जाते है तो वहां आपको अपना एक अकाउंट बनाना पड़ेगा। ये अकाउंट आपका डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट से जुड़ जाएगा। फिर वहां आपको Theams दिखाएगा, आपको जो भी Theam Select करनी है आप कर सकते हैं। सबसे बड़ा फायदा यहां बहुत कम चार्जेस है और ज्यादा आपको रिसर्च नहीं करनी है।

  •  Theam खरीद लेने के बाद, Theam से Related शेयर की रिसर्च की जाती हैं।
  • शेयर की अच्छी रिसर्च होने के बाद अलग अलग Company  के अच्छे शेयर लेकर एक Basket तैयार किया जाता है। यह सब कुछ ही मिनट मे हो जाता है।
  • इस Basket  के शेयर आप अपनी मर्जी से जब चाहे Buy & Sell  कर सकते हैं,  सारा Control आपके हाथ में होता है।
  • अब आप Google Play Store  पर App के जरिए भी Small case Investment आसानी से कर सकते है।
  •  इस प्रकार आपको निवेश का Direct Stocks और Mutual Funds से बेहतर विकल्प मिल जाता हैं।ये नए निवेशको के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

Small case Investment के क्या Charges  क्या है :

  • Small case  मे Investment के लिए कुछ Registry  के Charges देने पड़ सकते है, जो बहुत ही कम होता है।
  • Small case मे एकाउंट खोलने से पहले आपका Demate और Trading Account होना चाहिए।
  •  कम्पनी का शेअर खरीदते समय Share Brokrage Fees भी आपको देनी पड़ती है। जैसे आपका ब्रोकर जेरोधा हैं तो अपको Smallcase zerodha को Brokrage Fees देनी होती हैं।
  •  Small case निवेश मे आपको जितने शेअर उस Basket मे होते है, उनकी वैल्यू के अनुसार अपको निवेश राशि देनी होती है।

Small case Benefits (स्मॉलकेस के लाभ):

  •  Mutual funds मे अपको शेअर Buy & Sell का ऑप्शन नहीं होता है, क्योंकि वहां सारा काम आपका Broker करता है। लेकिन यहां शेअर का पूरा Control आपके हाथ मे है। आप जब चाहें शेअर बेच सकते हैं , खरीद सकते है, बदल सकते हैं।
  • Small case मे जो अपको  शेयर लेने की सलाह देते है, वे बड़े प्रोफेशनल होते है। ये Stock Market की अच्छी पकड़ रखते है।
  • Small case नए निवेशक के लिए बहुत फायदेमंद है क्योंकी उसको इतना Stock Market की जानकारी नहीं है और अपको यहां अच्छे प्रोफेशनल मिल जाते हैं।
  • Mutual funds मे अपको जहां रिटर्न इतना नहीं मिलता ज्यादा से ज्यादा 12%-  13% ही मिलता है। जबकि Small case मे अपको 15%-20% तक रिटर्न मिल जाता।
  • Stock Market मे Direct निवेश से भी ज्यादा रिटर्न मिलता है पर वहां अच्छे एक्सपर्ट और प्रोफेशनल ही ऐसा कर सकते है।
  • Small case  सबसे बेस्ट इसलिए भी है इसमें अलग अलग शेअर और अलग अलग जगह आपका पैसा इंवेस्ट होता है।
  • जिससे अगर एक जगह नुकसान हो तो दूसरी जगह प्रॉफिट अच्छा रिटर्न दे देता है।

Note – इस प्रकार आप आसनी से हिंदी में समझ गए होंगे की small case kya hota hai अगर आपको Small case मे अच्छा रिटर्न चाहिए तो लॉन्ग टर्म निवेश करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *