mutual fund kya hota hai

डायरेक्ट म्यूचुअल फंड क्या है?

Earn Money

आजकल लोगो के पास पैसा है, चाहे वो छोटी सेविंग हो या बड़ी, लेकिन इसको अधिकतर लोग बैंक मे रखते है। बैंक मे रखा आपका पैसा वेस्ट है, अगर आप उसको निवेश नहीं करते हैं l क्योंकि महंगाई बढ़ती रहती है और उस हिसाब से आपको इंटरेस्ट नही मिलता है।

म्युचुअल फंड क्या है:

आपने म्यूचुअल फंड का नाम तो सुना होगा, लेकिन अगर आप इसको शेयर बाजार से रिलेट कर रहे है तो आप गलत है, चूंकि शेयर मार्केट थोड़ा अलग है। शेयर मार्केट में पैसा लगाने से लोग डरते है क्योंकि उनको इसकी जानकारी नहीं होती और डरना सही भी है। जब किसी काम का ना पता हो तो करेगें कैसे? और बिना जानकारी के अपने मेहनत की कमाई कैसे इन्वेस्ट कर सकते है।

बिना डरे आप अपने पैसों को अगर इनवेस्ट करना चाहते है तो इस मामले में म्यूचुअल फंड सबसे बेस्ट है। क्योंकि म्युचुअल फंड में  बहुत सारे लोगो के पैसे लेकर कंपनी बहुत सारी चीजों में इनवेस्ट कर देती हैं ताकि एक दो चीजों में घाटा हो तो प्रॉफिट मार्जिन एवरेज कर दे l जैसे कुछ पैसा गोल्ड मे, कुछ शेयर मार्केट में, कुछ एफडी में ताकि प्रोफिट ही प्रॉफिट हो। हैना कमाल की अर्निंग आप इन्वेस्ट करो और आपको प्रॉफिट ही हो।

म्युचुअल फंड में 2021 मे क्या बदला:

  • 2021 से पहले आपको म्युचुअल फंड में निवेश indirect  ही कर सकते थे यानी रेगुलर इनवेस्ट, एक एजेंट होता था वो ही आपके लिए पेपर वर्क करता था l जिसको जानकारी होती थी कैसे कहां क्या करना है और इस काम के लिए वो अपनी कमीशन लेता था।
  • 2021 के बाद अब आपके पास आप्शन है की आप चाहे तो डायरेक्ट निवेश करे या पुरानी तरह रेगुलर indirect  निवेश।

म्युचुअल फंड मे डायरेक्ट निवेश क्या है:

डायरेक्ट निवेश मे एजेंट का काम खत्म हो जाता है l आप अपनी मर्जी से इनवेस्ट कर सकते है। क्योंकि आजकल इंटरनेट का जमाना है और जो पहले पेपर वर्क था वो खत्म हो गया है l थोड़ा बहुत काम वो आप खुद ऑनलाइन कर सकते है l आप ऑनलाइन म्युचुअल फंड मे आसानी से निवेश कर सकते है और आपको अब कोई एजेंट की जरूरत नहीं है।

डायरेक्ट म्युचुअल फंड के फायदे

  • डायरेक्ट म्युचुअल फंड मे आपका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जो पैसा आपको एजेंट को देना था वो बच जाता है। यानी आपका प्रॉफिट ज्यादा हो जाता है।
  • पहले जहां आपको पता ही नी चलता था की जैसे अपने 1000 रुपए लगाते तो उसमे 100 रुपए कमीशन कंपनी लेती और कमीशन ब्रोकर या एजेंट लेता था यानी आप को फायदा होगा l
  • अब आपको ब्रोकर को कुछ देना नही,  बस कंपनी को देना है इसलिए अब आपका इन्वेस्ट 1000 रुपए। मतलब ज्यादा प्रॉफिट l लॉन्ग टर्म मे आपको बहुत अच्छे रिटर्न मिल जाएंगे l

Direct Mutual Funds Side-effects

  • डायरेक्ट म्युचुअल फंड मे नुकसान तभी हो सकता है अगर आपको एक्सपेरिएंस नही है। अगर आपको एक्सपेरिएंस है तो आपको म्युचुअल फंड मे प्रॉफिट ही होगा।
  • लेकिन हा अगर आपको एक्सपीरियंस नही है तो डरो नही आप 0 % रिस्क वाले ऑप्शन भी अपना सकते है। जिसमे नुकसान नहीं होगा।
  • क्योंकि अगर रिस्क फैक्टर चुनोगे और एक्सपीरियंस नही है, तो बहुत बड़ा लॉस हो सकता है।

कैसे पता चलेगा डायरेक्ट और indirect रेगुलर निवेश का :

  • जब आप किसी कंपनी के म्युचुअल फंड मे निवेश करते है तो उसमे उपर लिखा होता है डायरेक्ट जैसे “बजाज एलियंस डायरेक्ट” तो आप समझ जाना।
  • अगर कुछ भी ना लिखा हो तो जैसे “एसबीआई म्युचुअल फंड” तो समझ लेना रेगुलर है।
  • इसलिए बिजनेस हो या म्युचुअल फंड में निवेश सभी मे धैर्य रखना जरूरी है। डायरेक्ट इनवेस्ट मे और भी ज्यादा। क्योंकि वहां आपको खुद ही सब कुछ करना है।
  • उम्मीद करते हैं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी और आप म्युचुअल फंड में डायरेक्ट इनवेस्ट को समझ गए होगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *