trp-ka-full-form-kya-hai

टी.आर.पी का पूरा नाम क्या है

Review

टी.वी  टी.आर.पी  का नाम लगभग – लगभग सभी लोगो ने सुना होगा जिसमे से बहुत से लोग उसका मतलब जानते हैं और बहुत से लोग नहीं जानते है ।

तो जो नहीं जानते उनको हम बताएँगे एकदम अच्छे से , और आपको हम इसको आप खुद चेक कैसे कर सकते हैं की किस चैनल का  टी.आर.पी  कितना है इस समय तो कृपया पूरा पढ़ें ।

सबसे पहले हम इसका ‘फुल फॉर्म’ जान लेते हैं –

टी.आर.पी =  टेलीविज़न रैंकिंग पॉइंट

बहुत से लोग कहते हैं की आपने  टी.आर.पी  का नाम टी.वी पर सुना होगा ,, लेकिन टी.वी  के लिए  टी.आर.पी होता है ये हम मानते हैं, ना की उस पर टी.आर.पी  के बारे मे बताया जाता है और ना ही जल्दी टी.आर.पी  का नाम लिया जाता है ।

ज्यादातर  टी.आर.पी  का नाम हम किसी इंसान से या फिर सोशल मीडिया पर सुनते/पढ़ते हैं ।

और वो हम इस प्रकार से सुनते हैं ,

जैसे :  (अ )  सब लोग अपने चैनल की  टी.आर.पी  बढ़ाने के लिए करते हैं ।

(ब)  उस चैनल की  टी.आर.पी  सबसे ज्यादा/कम है ।

(स)  इतने दिन मे ही इसकी  टी.आर.पी  इतनी ज्यादा/कम हो गयी ।

(द)  कुछ लोग किसी “शो” का नाम लेकर कहते हैं की इसी “शो” की वजह से ही इस चैनल की  टी.आर.पी  ज्यादा है  इत्यादि ।

तो कुछ ऐसी – ऐसी बातों को सुनकर ही  टी.आर.पी  के बारे मे जानना चाहते हैं। और  टी.आर.पी से ही चैनल की पॉपुलारिटी होती है ।

तो मै आपको दो तरीका बताऊँगा  टी.आर.पी को पता करने का भी और उसी  मे हम  टी.आर.पी  को और अच्छे से समझ पाएंगे ,, की  टी.आर.पी  किस तरह से काम करता है और किस तरह से  टी.आर.पी  की वजह से लोगो को पैसे मिलते हैं ।

                                ( पहला तरीका )

किसी   टी.वी  चैनल की  टी.आर.पी  को ऐसे पता किया जाता है :-

अलग – अलग जगहों पर “पीपल्स मिटर “ नाम की एक छोटी सी मशीन लगाई जाती है , जो की  टी.वी  के पीछे लगाई जाती है और उसको केबल  टी.वी  ऑपरेटर या सेटॉप बॉक्स लगाने वाले ही लगाते हैं । और ये सभी के घर मे नहीं लगता कुछ लोगो के घरो मे ही सिर्फ लगाया जाता है, उनकी सहमति के अनुसार ।

और जिनके घर मे लगाया जाता है उससे पहले उन्हे एक ऑफर दिया जाता है की अगर वो ये डिवाइस लगवाएंगे तो उन्हे उनका  टी.वी  का बिजली बिल जो आता है उसका आधा ही जमा करना होगा ,, तो जो लोग सहमत होते हैं वो लगावा लेते हैं ।

और इस मशीन से ही  टी.आर.पी  के बारे मे एक ‘टीम’ पता लगाती है मतलब की एनालाइस करके  जिससे की पता चलता है कौन से चैनल का कौन सा “शो” ज्यादा चल रहा है और किस समय पर चल रहा है ।

उस ‘टीम’ का नाम (( मॉनिटरिंग टीम इंडिया टेलीविजन ऑडियन्स मेजरमेंट ))

                जब चाहे तब किसी भी चैनल की   टी.आर.पी  जाने

आपको बता दें की   टी.आर.पी  की वजह से ही चैनल वालों की कमाई कम और ज्यादा होती है । आपको खास बात बताऊँ तो ये लोग  “1 सेकेण्ड”  का भी हजारों रुपये चार्ज करते हैं, और इनको वो पैसा एड के द्वारा ही मिलता है और जिस चैनल पर जीतने एड आते हैं समझ लीजिये उस चैनल की उतनी ही ज्यादा  टी.आर.पी  है ।

ये चैनल वाले एड वालों से समय के अनुसार पैसा चार्ज करते हैं , कहने का मतलब है की कौन से समय मे आपका एड दिखाएंगे तो ज्यादा पैसा लगेगा और कौन से समय मे कम पैसा लगेगा अगर आप भी किसी चैनल का  “टी.आर.पी”  जानना चाहते हैं की इस समय कौन से चैनल की कितना  “टी.आर.पी”  है , कितना कौन पैसा लेगा एड लगवाने का ।

एक्चुअल मे मैंने जिस टीम के बारे मे मैंने बताया है जो लोग  एनलाइस करते हैं वही लोग वो सारी जानकारी इस वैबसाइट पर अपलोड करते हैं ।

( महत्वपूर्ण बात ये है की इसी वैबसाइट  “बी.ए.आर.सी”  से जानकारी लेकर बाकी वैबसाइटों पर बताया जाता है )

वैबसाइट लिंक –  http://bit.ly/2pCvP4P

( अगर आप वर्तमान की रेटिंग जानना चाहते हैं और कौन सा चैनल वर्तमान मे कितना पैसा ले रहा है एक एड का तो उस वैबसाइट का लिंक नीचे है ।  )

वैबसाइट लिंक –  http://bit.ly/2ufTn59

2 thoughts on “टी.आर.पी का पूरा नाम क्या है

Leave a Reply to admin Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *