ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर क्या है ? ओ0 एस0 एस0 की पूरी जानकारी ।

Review Technology

Open source inventory management software

ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर को हम ( ओ0 एस0 एस0 ) भी कहते हैं।

वैसे तो ओपेन ‘सोर्स सॉफ्टवेयर’ के बारे मे इंटरनेट पर बहुत सारी जानकरीयां हैं, लेकिन अगर आप ‘ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर’ के बारे मे थोड़ा –  बहुत जानेंगे तभी आपको वो सारी जानकारी समझ मे आएगी ।

पर हमने आपको ऐसे समझाया/बताया है की अगर आपने कभी ‘ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर’ का नाम भी पहले नहीं सुना होगा, तो भी आप जान जाएंगे की ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर क्या होता है , और काम क्या करता है । लेकिन उसके लिए आपको पूरा पढ़ना पड़ेगा ।

स्पाइ फ़ाइंडर से हिड्डेन कैमरा का पता लगाएँ ?

आरोग्य सेतु ऐप कैसे काम करता है ?

   ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर क्या है ?

ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसे हम अपने हिसाब से मोडीफाई कर सकते हैं  ।

सायद आपको समझ मे नहीं आया होगा तो चलिये हम इसको बारीकी से समझते हैं , और वो भी उदाहरण सहित ।

अगर आप टेक्नोलॉजी से थोड़ा भी जुड़े होंगे तो सायद आपको ‘कोडिंग लैंग्वेज’ के बारे मे पता होगा , और अगर आप नहीं जानते तो जान लीजिये की कोडिंग लैंग्वेज हम उसे कहते हैं जिससे “ गेम्स , सॉफ्टवेयर , वेब इत्यादि डेवेलप की जाती है तो उसमे कई तरह के लैंग्वेज होते हैं ।

जैसे :- सी , सी++ , जावा ,PHP, पाइथन इत्यादि ।

व्हाट्सऐप लॉक करें बिना किसी ऐप लॉक के ?

ऑनलाइन पैसा कैसे कमाएं ?

मान लीजिये अगर कोई ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसमे कुछ ऐसा है जो आप अपने हिसाब से बदलाव करना चाहते हैं , तो उसके लिए आपको उस सॉफ्टवेयर के सोर्स कोड को मोडीफाई करना पड़ेगा ।

तो आप उसमे मोडीफाई तभी कर पाएंगे जब वो ‘ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर’ होगा अन्यथा नहीं । और जब ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर होगा तब आप उस सॉफ्टवेयर के कोडिंग को भी देख सकते हैं ।

( ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर को फ्री सॉफ्टवेयर भी कहा जाता है । )

आपको बता दें की सबसे पहले फ्री सॉफ्टवेयर “ रिचर्ड स्टॉलमैन “ ने सन् 1984 मे डेवेलप किया था । )

ब्लॉग क्या है ?

वीपीएन क्या है ?

Free and open source software

  ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर इस्तेमाल क्यूँ करते है ?

तो जैसा की हमने पहले ही बताया है ( ओ एस एस ) के कोडिंग मे ही चेंजेस होते हैं , लेकिन अब हम आपको उदाहरण के द्वारा समझाते हैं ।

उदाहरण :- मान लीजिये ‘मोज़िला फायर फॉक्स’ है किसी और का पर इस्तेमाल आप करते हैं , लेकिन उसमे कुछ ऐसा है जो आपको लगता है की इस चीज को इस तरह से नहीं बल्कि दूसरी तरह से रहना चाहिए तो आप उसके कोडिंग मे बदलाव  कर सकते हैं , और ये बिलकुल भी इल्लीगल नहीं होगा ।

और आपको बता दूँ की ये जो ( ओ एस एस ) होते हैं आप चाहे तो उनके कोडिंग को देख कर आप भी एक नया सॉफ्टवेयर बना सकते हैं । मतलब की ड्यूप्लिकेट ।

एक बात और है ( ओ एस एस ) डेवेलपर वाले चाहते हैं की लोग देखें उनके कोडिंग को और सीखें।

यू.एस का फोन नम्बर फ्री मे कैसे यूज करें ?

चोरी हुए फोन को ट्रैक या ब्लॉक कैसे करे ?

आपको ये भी जानना चाहिए की आप जो सॉफ्टवेयर रीड/व्यू या मोड़ीफ़ाई नहीं कर सकते उसको हम “क्लोज़ सोर्स सॉफ्टवेयर” कहते हैं

तो चलिये कुछ सॉफ्टवेयर को जान लेते हैं जो ( ओ एस एस ) हैं ।

Open source software list

    कुछ ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर के नाम :-

(1)   शुगर सी आर एम

(2)   मोज़िला फायर फॉक्स

(3)   अपाची वेब सर्वर

(4)   जी एन यू / लिनक्स

(5)   बिट टोर्रेंट

(6)   वी एन सी

(7)   जूमला

(8)   माई एस क्यू एल

(9)   एन मैप

(10) पी एच पी माइ ऐडमीन    इत्यादि ।

सोशल ब्लेड से यूट्यूबरों की कमाई कैसे जाने ?

फ्रीलांसर कैसे बने और फ्रीलांसर से पैसे कैसे कमाएँ ?

उम्मीद है आपको ये जानकारी जरूर समझ आई होगी तो कृपया इसे शेयर जरूर करें और अगर कुछ पुछना हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं ।

एंटरप्रेन्योर किसे कहते हैं ?

फ्री वैबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाएँ ?

हैशटैग क्या है ? हैशटैग कैसे बनाते हैं ?

इन्स्टाग्राम से कौन सेलेब्रिटी कितना कमाता है ?

इन्फ़्लुएन्सर क्या हैं ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *