नूडल्स बनाने वाली मशीन से कमाएं लाखों ।

Business Earn Money

Automatic noodle making machine

सबसे ज्यादा कमाई वाला लघु उद्योग ।

ये ऐसा लघु उद्योग है जिसके आगे बड़े – बड़े बिज़नस भी कुछ नहीं ।

ये जो बिज़नस मै आपको बताने जा रहा हूँ वो बिज़नस सिर्फ नाम से ही लघु उद्योग है , लेकिन इतनी ज्यादा कमाई होती है की इसके आगे बड़े पूंजी वाले बिज़नस भी उतना नहीं कमा पाते हैं ।

तो दोस्तों हम आपको जिस बिज़नस के बारे मे बता रहे हैं वो एक “नूडल्स” बनाने वाली मशीन है ।

और आपको तो पता ही है की ये कितना बिकता है , और किस – किस तरह से बिकता है ।

तो आज हम आपको इस नूडल्स बनाने वाली बिज़नस और मशीन के बारे मे पूरी जानकारी देने वाले हैं तथा आप कितना और कैसे कमा सकते हैं, वो सब बताने वाला हूँ , तो कृपया पूरा पढ़िये ।

सैनिटरि नैप्किन का बिज़नस करके लाखों कमाएं एक महीने का ।

तो चलिये हम शुरू करते हैं पहले काम से,,, की काम क्या करना होगा ?

मशीन के द्वारा नूडल्स कैसे बनाएँ ?

इसमे ज्यादा कुछ काम नहीं है, बस आपको मैदा लेना है जिससे नूडल्स तैयार होता है । उसको मशीन मे डालकर मशीन को स्टार्ट कर देना है । उसके 1 घण्टे बाद ही नूडल्स बनकर तैयार हो जाता है ।

अमीर बनाना है तो टी-शर्ट प्रिंटिंग बिज़नस करें ।

एक घण्टे मे कितने नूडल्स बनेंगे ?

1 घण्टे मे 100 किलो भी बनते हैं और 150 किलो नूडल्स भी बनते हैं ।

मशीन की क्षमता के ऊपर निर्भर करता है ।

नूडल्स बनाने की सामाग्री (कच्चा पदार्थ ) :-

सिर्फ और सिर्फ “ मैदा “

Noodles manufacturing machine price

अगरबत्ती बनाने के बिज़नस से रोज हजारों कमाएं ।

मशीन के फीचर्स :-

(1) तीन तरह की मशीन आती है ।

लेकिन ऐसी भी मशीन आती है , जिसमे तीनों मशीनों का काम एक मे ही हो जाता है ।

(2) मशीन की कीमत 55000 से 2,50,000 तक की आती है ।

(3) सिंगल फेज पर चलती है ।

(4) घर की बिजली से भी चल जाता है ।

(5) 1 वर्ष की गरान्टी और 1 वर्ष की वारंटी मिलती है ।

(6) इसको चलाने के लिए ज्यादा लोगो की जरूरत नहीं है ।

1 या 2 लोग ही काफी हैं ।

नोटबूक बनाने के बिज़नस से लाखों कमाएं ।

Chaumin banane wala machine

लाभ और कमाई :-

ये आपके मार्केटिंग के उपर निर्भर करता है , की कहाँ – कहाँ और कितने लोगो से आप बेचते हैं । वैसे तो ये बिज़नस चलता ही है बहुत ज्यादा , क्यूंकी हम सबको पता है की आज के समय मे चाउमीन , मैगी , फ़लूदा इत्यादि सब नूडल्स से ही बनती है । तो आप अपने आस – पास जीतने भी होटल , रेस्टोरेन्ट और नूडल्स की दुकान है , वहाँ संपर्क कर लीजिये ।

फायदा :-

तो अगर आप 1 कुंतल मैदा डालेंगे तो 1 कुंतल 20 किलो नूडल्स बनकर तैयार होते हैं , और हर एक नूडल्स 4-5 फिट के होते हैं ।

गाँव हो या शहर अंधाधुंध चलता है दाल बनाने का बिज़नस ।

नूडल्स बनाने का खर्च :-

1 किलो नूडल्स का खर्च 20 रुपये मात्र पड़ता है और बिकता है, लगभग 30 रुपए किलो । लेकिन हर क्षेत्र मे अलग – अलग दाम होता है ।

तो ये था नूडल्स बिज़नस के बारे मे जानकारी और भी कुछ अगर आपको पुछना हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स मे अपने सवाल लिखकर भेज दीजिये ।

ऐसे 10 बिज़नस जिससे हर कोई अमीर बन सकता है ।

और अगर आपको पसंद आया तो कृपया और लोगो के पास भी शेयर कर दीजिये जो बिज़नस शुरू करना चाहता हो उसके पास ।

ऐसे 5 बिज़नस जिसे हर कोई नहीं जानता ।

महिलाओं के लिए 5 बिज़नस जो घर से ही शुरू कर सकती हैं ।

इस जूस मशीन से 1000 से ऊपर सिर्फ एक दिन मे कमाए ।

फेसबूक से पैसे कैसे कमाएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *